पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rates on 28 Aug) के मोर्चे पर आज यानी 28 अगस्त 2021 को लगातार चौथे दिन कोई फेरबदल नहीं हुआ है. खुदरा तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन के दामों को शनिवार को पूर्वस्तर पर बरकरार रखा. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये जबकि डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि तेल की ऊंची कीमतों की मार झेल रहे आम आदमी को मंगलवार को उस समय राहत मिली थी जब पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कटौती की गई थी. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही 15-15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे.
चार प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.52 रुपये लीटर जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.82 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.98 रुपये लीटर रहा. इसी प्रकार, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 99.20 रुपये और 93.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – 101.49 प्रति लीटर; डीजल - 88.92 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 107.52 प्रति लीटर; डीजल – 96.48 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 101.82 प्रति लीटर; डीजल – 91.98 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 99.20 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.52 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – 104.98 प्रति लीटर; डीजल – 94.34 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 109.91 प्रति लीटर; डीजल – 97.72 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.56 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.29 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – 103.99 प्रति लीटर; डीजल – 94.75 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – 97.66 प्रति लीटर; डीजल – 86.62 रुपये प्रति लीटर
'कच्चे तेल का आयात महंगा होने से बढ़ रहे हैं पेट्रोल, डीजल के दाम'
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शुक्रवार को कहा कि कच्चे तेल का आयात महंगा होने की वजह से ही पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में तेजी आई है. ईंधन की कीमतों के इस साल रिकॉर्ड स्तर को छूने से जुड़े सवालों के जवाब में राणे ने कहा कि कुछ चीजें सरकार के हाथ में नहीं हैं. उन्होंने कहा, “कच्चे तेल की आयात लागत बढ़ गयी है. इसलिए, हमें (केंद्र सरकार को) पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की खुदरा कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है. चूंकि हम इसका आयात करते हैं, कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं."
हाजिर मांग के कारण कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 14 रुपये की तेजी के साथ 5,058 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,058 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 5,145 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.17 डालर प्रति बैरल पर बोला गया. इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.93 प्रतिशत बढ़कर 71.73 डालर प्रति बैरल हो गया.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं