देश में डीजल कीमतों में जारी कटौती पर शनिवार यानी 21 अगस्त को ब्रेक लग गया. तेल कंपनियों ने आज डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, लगातार तीन दिन डीजल के भाव में गिरावट देखी गई थी जबकि पेट्रोल के दाम में 35 दिनों से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पिछली तीन कटौतियों में डीजल करीब 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल 101.84 रुपये लीटर जबकि डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर है.
देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) में मुंबई में ईंधन के दाम सबसे ज्यादा हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये है जबकि डीजल 96.84 रुपये में बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 92.32 रुपये लीटर है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 99.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.84 प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – 101.84 प्रति लीटर; डीजल - 89.27 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 107.83 प्रति लीटर; डीजल – 96.84 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 102.08 प्रति लीटर; डीजल – 92.32 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 99.47 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.84 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – 105.25 प्रति लीटर; डीजल – 94.65 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 110.20 प्रति लीटर; डीजल – 98.05 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.61 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – 104.25 प्रति लीटर; डीजल – 95.01 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – 97.93 प्रति लीटर; डीजल – 88.93 रुपये प्रति लीटर
उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र का इनकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों पर कहा था कि सरकार ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होती यदि उस पर यूपीए के समय के ऑयल बांड्स के लिए भुगतान करने का बोझ नहीं होता. पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को कम करने के लिये उन पर उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में ईंधन पर दी गयी भारी सब्सिडी के एवज में किए जा रहे भुगतान से उनके हाथ बंधे हुए हैं.
READ ALSO: महंगाई के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा - अफगानिस्तान जाओ, 50 रुपये में पेट्रोल भरवाओ!
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं