विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

'यूपी चुनाव में बीजेपी का वैसा ही हश्र करें, जैसा बिहार के लोगों ने किया'

'यूपी चुनाव में बीजेपी का वैसा ही हश्र करें, जैसा बिहार के लोगों ने किया'
प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की उत्तर प्रदेश प्रांतीय कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के लोगों से अपील की गई कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा का वैसा ही हश्र करें, जैसा बिहार के लोगों ने किया। बैठक में पदोन्नतियों में आरक्षण के लिए संविधान में 117वें संशोधन के लिए लंबित विधेयक को पास कराने व यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे कथित दलित उत्पीड़न के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गई।  

सभी जिलों में भेजे जाएंगे 'संघर्ष गाथा'
संघर्ष समिति द्वारा छापी गई बुकलेट 'संघर्ष गाथा' सभी जिलों में भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय गया कि 'संघर्ष गाथा' को गांव-गांव तक भेजकर आरक्षण समर्थकों को यह संदेश देना है कि जब तक देश व प्रदेश में आरक्षण समर्थक सरकार नहीं बनेगी, तब तक बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा नहीं की जा सकती। संघर्ष समिति के संयोजकों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जिस तरह आरक्षण पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है, उससे यह सिद्ध हो रहा है कि भाजपा का रवैया पूरी तरह दलित विरोधी है।

पीएम कहते कुछ हैं, लेकिन सरकार करती कुछ और है...
संयोजकों ने कहा कि बाबा साहब की 125वीं जयंती के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पदोन्नति संबंधी विधेयक पर चुप्पी साधे रहने से आरक्षण समर्थकों को यह संदेश मिल गया है कि मोदी सरकार यह विधेयक पास कराना नहीं चाहती। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी कहते कुछ हैं, लेकिन सरकार करती कुछ और है। इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक राज्य में भाजपा का हश्र बिहार चुनाव जैसा करना है।'

आरक्षण समर्थक सरकार बनाकर अपने अपमान का बदला लेंगे...
संयोजकों ने कहा कि मिशन 2017 के तहत संघर्ष समिति को से अब हर पल अपने आंदोलन को लगातार आगे बढ़ाना है और जन-जन तक यह संदेश प्रसारित करना है कि मोदी सरकार दलित समाज को गुमराह कर केवल वोट की राजनीति कर रही है। संयोजकों ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा से पोषित भाजपा सरकार पदोन्नति विधेयक को पास न कराकर यूपी में दलितों का उत्पीड़न कराना चाहती है, लेकिन प्रदेश के आरक्षण समर्थक उप्र में आरक्षण समर्थक सरकार बनाकर अपने अपमान का बदला लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com