बीजेपी अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
नई दिल्ली:
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए वोट दिया है. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक की जनता को कांग्रेस मुक्त कर्नाटक बनाने के लिए धन्यवाद. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को शाह ने संबोधित किया.
अमित शाह ने कहा कि येदियुरप्पा जी और उनके कार्यकर्ताओं को भी बधाई. सरकार के मोर्चे पर मोदी जी की विकास यात्रा के स्वरूप हमने 15वां चुनाव जीता है. शाह ने कहा, 'हम कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. हम पूर्ण-बहुमत से कुछ ही पीछे हैं. मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आपकी इस चुनाव में घोर पराजय हुई. कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अपनी पारंपरिक सीट से बुरी तरह हारे. कांग्रेस की आधी कैबिनेट बुरी तरह हारी है. कांग्रेस इसे विजय कैसे मानती है यह वही समझे.'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 'आजादी के बाद जितने भी चुनाव हुए है, उनमें सबसे निम्न स्तर का चुनाव कांग्रेस ने कर्नाटक में लड़ा. कांग्रेस ने उन संगठनों का साथ दिया जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. ऐसे संगठनों को साथ लेकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. जातियों को बांटने का सिलसिला कांग्रेस ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद शुरू किया. सरकार ने कभी एससी-एसटी एक्ट को रद्द नहीं किया. कांग्रेस ने मनी और मसल पावर का दुरुपयोग किया. ढेर सारे फर्जी वोटर और वोटर कार्ड बनाए गए. एक रेड में ढेर सारे फर्जी वोटर कार्ड मिले. बीजेपी 40 से 104 तक पहुंची यह हमारी उपलब्धि है. हम 19 फीसदी वोट से 36 फीसदी वोट तक पहुंचे.'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में चुनाव अभियान चला उसमें बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे. हम अपने घोषणा पत्र के इरादे को लेकर लोगों तक गए. मोदी जी ने खुद भी कर्नाटक के कोने-कोने में जाकर जनता से सीधे संवाद किया. इसी वजह से यह विजय मिली. मोदी जी की सरकार ने करोड़ों गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का काम किया. हमनें अभी तक 22 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाया.'
अमित शाह ने कहा कि 'आजादी के 70 साल से यह 22 करोड़ परिवार देख रहे थे कि उन्हें आज तक लाभ नहीं पहुंचा. मोदी सरकार ने यह साबित किया है कि हमारी सरकार कल्याण राज्य कैसे स्थापित हो सकती है. 70 साल से इस देश के 50 करोड़ गरीब लोग जिस बात की राह देखते थे वह काम मोदी सरकार ने 2014 के बाद किया. इसी वजह से हमनें मोदी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक 15 विजय हासिल की. यह विजय रथ रुकने वाला नहीं है. हम 2019 में इससे भी बड़े बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाएंगे. 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार तो बनाएंगे ही, इसके साथ-साथ मोदी जी की विकास यात्रा के माध्यम से 2022 में नए भारत के निर्माण का काम भी बीजेपी करेगी.'
अमित शाह ने कहा कि येदियुरप्पा जी और उनके कार्यकर्ताओं को भी बधाई. सरकार के मोर्चे पर मोदी जी की विकास यात्रा के स्वरूप हमने 15वां चुनाव जीता है. शाह ने कहा, 'हम कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. हम पूर्ण-बहुमत से कुछ ही पीछे हैं. मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आपकी इस चुनाव में घोर पराजय हुई. कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अपनी पारंपरिक सीट से बुरी तरह हारे. कांग्रेस की आधी कैबिनेट बुरी तरह हारी है. कांग्रेस इसे विजय कैसे मानती है यह वही समझे.'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 'आजादी के बाद जितने भी चुनाव हुए है, उनमें सबसे निम्न स्तर का चुनाव कांग्रेस ने कर्नाटक में लड़ा. कांग्रेस ने उन संगठनों का साथ दिया जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. ऐसे संगठनों को साथ लेकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. जातियों को बांटने का सिलसिला कांग्रेस ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद शुरू किया. सरकार ने कभी एससी-एसटी एक्ट को रद्द नहीं किया. कांग्रेस ने मनी और मसल पावर का दुरुपयोग किया. ढेर सारे फर्जी वोटर और वोटर कार्ड बनाए गए. एक रेड में ढेर सारे फर्जी वोटर कार्ड मिले. बीजेपी 40 से 104 तक पहुंची यह हमारी उपलब्धि है. हम 19 फीसदी वोट से 36 फीसदी वोट तक पहुंचे.'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में चुनाव अभियान चला उसमें बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे. हम अपने घोषणा पत्र के इरादे को लेकर लोगों तक गए. मोदी जी ने खुद भी कर्नाटक के कोने-कोने में जाकर जनता से सीधे संवाद किया. इसी वजह से यह विजय मिली. मोदी जी की सरकार ने करोड़ों गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का काम किया. हमनें अभी तक 22 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाया.'
अमित शाह ने कहा कि 'आजादी के 70 साल से यह 22 करोड़ परिवार देख रहे थे कि उन्हें आज तक लाभ नहीं पहुंचा. मोदी सरकार ने यह साबित किया है कि हमारी सरकार कल्याण राज्य कैसे स्थापित हो सकती है. 70 साल से इस देश के 50 करोड़ गरीब लोग जिस बात की राह देखते थे वह काम मोदी सरकार ने 2014 के बाद किया. इसी वजह से हमनें मोदी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक 15 विजय हासिल की. यह विजय रथ रुकने वाला नहीं है. हम 2019 में इससे भी बड़े बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाएंगे. 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार तो बनाएंगे ही, इसके साथ-साथ मोदी जी की विकास यात्रा के माध्यम से 2022 में नए भारत के निर्माण का काम भी बीजेपी करेगी.'