विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

नाखून कटवाकर शहीद होना चाहते हैं नीतीश : गिरिराज सिंह

नाखून कटवाकर शहीद होना चाहते हैं नीतीश : गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
पटना: केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को जनता दल (युनाइटेड) के 'शब्द वापसी अभियान' पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार नाखून कटवाकर शहीद होना चाह रहे हैं, परंतु बिहार की जनता सब कुछ जानती है।

डीएनए जांच के लिए नाखून और बाल के रूप में सैम्पल भेजे जाने के प्रश्न पर गिरिराज ने संवाददाताओं से कहा, "बिहार की जनता का 'डीएनए' धोखेबाज और अहंकारी का नहीं है। बिहार की जनता आगामी चुनाव में अहंकारी और महत्वाकांक्षी व्यक्ति को डीएनए की जांच रपट दे देगी।"

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब विकास चाहती है। बिहार में परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हो रही है और लोग परिवर्तन के मूड में हैं।

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने कहा, "जलने वाले जलते रहे, किस्मत हमारे साथ है।"

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फपुर की रैली में डीएनए के संदर्भ में बयान दिए थे। इस बयान को वापस लेने की मांग को लेकर जद (यू) बिहार में 'शब्द वापसी अभियान' चला रहा है। इसके तहत डीएनए जांच के लिए सैंपल के रूप में 50 लाख लोगों के नाखून और बाल प्रधानमंत्री को भेजे जाने की घोषणा की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरिराज सिंह, पटना, हिन्दी न्यूज, नीतीश कुमार, बिहार चुनाव, डीएनए, Giriraj Singh, Patna, Hindi News, Nitish Kumar, Bihar Elections, DNA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com