विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2013

पटना धमाके : एनआईए की गिरफ्त से भागा मेहर यूपी से हिरासत में

पटना:

पटना में सीरियल धमाके का एक संदिग्ध मेहर आलम जो एनआईए की गिरफ्त से भाग गया था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेहर आलम नामक यह शख्स मुजफ्फरपुर से भागा था। बताया जा रहा है कि बाथरूम जाने के बहाने यह शख्स एनआईए की टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। एनआईए के सूत्र अभी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं हैं कि मेहर को फिर हिरासत में ले लिया गया है।

कहा जा रहा है कि गवाह मेहर के भागने की सूचना मिलने के बाद एनआईए और आरपीएफ ने ट्रनों में जांच जारी रखी और सूचना पर कानपुर और इटावा के बीच एक चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।

मेहर आलम धमाकों के मास्टरमाइंड तहसीन अख्तर उर्फ मोनू का करीबी माना जाता है। पुलिस और एनआई की टीम ने उसे मंगलवार को पटना बुलाया था और उसके द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर उसे लेकर मुजफ्फरपुर में छापे मारने गई थी।

एनआई के सदस्य और मेहर आलम मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में ठहरे हुए थे, लेकिन वहां टॉयलेट जाने के बहाने वह भाग गया। एनआईए की टीम ने इस बाबत मुजफ्फरपुर में एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं एनआईए की टीम ने सीरियल बम धमाकों के मामले में दिल्ली से आफताब नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। यह शख्स बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com