हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:
गुजरात में पटेल समुदाय को ओबीसी आरक्षण देने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल ने राज्य में फैली हिंसा में मारे गए समुदाय के प्रत्येक सदस्य के रिश्तेदारों को 35 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
राज्य में आंदोलन को तेज करने का प्रयास करते हुए हार्दिक ने गुरुवार को पटेल समुदायों के किसानों से कहा कि ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग के समर्थन में शहरों में सब्जियों और दूध जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बंद कर दें।
हार्दिक ने राज्य सरकार से अपनी मांग के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया जाए जो हमारे लोगों पर ज्यादती में शामिल थे। इस आंदोलन में शहीद हो गए हमारे बच्चों को 35 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।’’
हार्दिक ने कहा, ‘‘मैं अपने किसान भाइयों से अनुरोध करंगा कि सब्जियों और दूध की आपूर्ति नहीं करें और शहरों में जरूरी सामान नहीं पहुंचाएं।’’
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण की मांग पूरी नहीं की जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
राज्य में आंदोलन को तेज करने का प्रयास करते हुए हार्दिक ने गुरुवार को पटेल समुदायों के किसानों से कहा कि ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग के समर्थन में शहरों में सब्जियों और दूध जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बंद कर दें।
हार्दिक ने राज्य सरकार से अपनी मांग के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया जाए जो हमारे लोगों पर ज्यादती में शामिल थे। इस आंदोलन में शहीद हो गए हमारे बच्चों को 35 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।’’
हार्दिक ने कहा, ‘‘मैं अपने किसान भाइयों से अनुरोध करंगा कि सब्जियों और दूध की आपूर्ति नहीं करें और शहरों में जरूरी सामान नहीं पहुंचाएं।’’
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण की मांग पूरी नहीं की जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, पटेल समुदाय, ओबीसी आरक्षण, हार्दिक पटेल, Gujarat, Patel Community, OBC Reservation, Hardik Patel