केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
जम्मू:
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही देश भर के सभी जिलों में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलेगी. सिंह ने कहा कि दो ऐसे केंद्र करगिल और उधमपुर में खोले गए हैं और जल्दी ही कठुआ और बारामूला में दो और केंद्र खोले जाएंगे.
सिंह ने जम्मू में पासपोर्ट अदालत सह मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने और शिकायतों के समाधान के लिए अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू में एक पासपोर्ट केंद्र स्थापित किया जाएगा और इसके लिए भूमि की पहचान कर ली गयी है तथा जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विमर्श आर्यन ने कहा कि लंबित आवेदनों के निपटारे के लिए पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सिंह ने जम्मू में पासपोर्ट अदालत सह मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने और शिकायतों के समाधान के लिए अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू में एक पासपोर्ट केंद्र स्थापित किया जाएगा और इसके लिए भूमि की पहचान कर ली गयी है तथा जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विमर्श आर्यन ने कहा कि लंबित आवेदनों के निपटारे के लिए पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं