विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

कश्मीर पर सभी पार्टियों के एक सुर में बोलने से सही संदेश गया है : पीएम मोदी

कश्मीर पर सभी पार्टियों के एक सुर में बोलने से सही संदेश गया है : पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कश्मीर में विकास पर राजनीतिक दल एक सुर से बोल रहे हैं। पीएम ने जोर दिया कि इसने सही संदेश दिया है और देश को फायदा पहुंचाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मोदी ने यह टिप्पणी की।

सूत्रों ने बताया कि 'एक सुर' से बोलने के लिए उन सबकी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा 'विभिन्न दलों ने कश्मीर घटनाक्रमों पर बयान दिया है, जिससे देश को लाभ हुआ है। इसने सही संदेश भेजा है और मैं सभी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम लोगों और दलों दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सब चीजों पर राष्ट्रीय हितों को ऊपर रखने की जरूरत है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, कश्मीर, Kashmir, PM Modi, मॉनसून सत्र