विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2015

एनएच-24 का कुछ हिस्सा धंसा, दिल्ली से गाजियाबाद का रास्ता बंद

नई दिल्ली:

दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जा रहे नेशनल हाईवे-24 पर विजयनगर में सड़क धंस गई है। सड़क हिंडन के पुल के पास धंसी है। सड़क का एक कोने का हिस्सा करीब 10 फुट तक धंस गया। इसके चलते जाम भी लग गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने धंसी रोड पर ट्रैफिक रुकवा दिया है। हमारे संवाददाता के अनुसार सड़क धंसने की वजह पास ही में गंगा वाटर सप्लाई में लीकेज है। इसकी वजह से मिट्टी धंस गई और सड़क के नीचे का हिस्सा बैठ गया।

फिलहाल में मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं और विभाग के मुख्य अभियंता का कहना है कि शाम तक या फिर देर रात तक सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

गाजियाबाद पुलिस ने फिलहाल मार्ग परिवर्तित कर दिया है और लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। फिलहाल ट्रैफिक को लाल कुआं और दादरी की ओर से डायवर्ट किया जा रहा है।

20 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गजियाबाद आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर पूरे जिले में तैयारी चल रही है। ऐसे में इस सड़क का हिस्सा धंसने से प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com