Parliament Winter Session Highlights: संसद के दोनों सदनों में 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर बवाल जारी है. कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. 12 निलंबित सांसदों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी है. आज दूसरा दिन है. उनके समर्थन में विपक्षी दलों के सांसद हाथ मे काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं. सांसदों का कहना है कि तानाशाही नहीं चलेगी. सरकार समाधान के लिए कोई प्नयास नहीं कर रही है. वहीं उनके इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए. वह भी सांसदों के साथ धरने पर बैठ गए. इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.गौरतलब है कि बुधवार को निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया था. उनके समर्थन में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद थे. निलंबित सांसदों का कहना था कि वह जनता के सवाल उठाते रहेंगे. किसानों की आवाज बनते रहेंगे. माफी किसी भी हाल में नहीं मांगेंगे.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग की. हालांकि इसकी राज्यसभा के उपसभापति ने अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान चर्चा नहीं हो सकती है. इसके बाद कांग्रेसी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया. वहीं सांसद राम गोपाल यादव ने एनडीटीवी से कहा कि हम राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे थे. कुछ सांसद किसान आंदोलन के दौरान, जिन किसानों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. लेकिन सरकार ने न हमारी मांग मानी और न ही महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हुई. सरकार महंगाई पर चर्चा से भाग रही है . इसलिए हमने वॉकआउट किया.
लोकसभा में आज कोरोना पर चर्चा हो रही है. चर्चा से पहले बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना ने सम्पूर्ण मानवता को प्रभावित किया है. भारत पर भी कोरोना का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ा है. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरे विश्व में चिंता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सदन में आज कोरोना पर हो सकारात्मक चर्चा हो. सांसदों से कोरोना के दौरान अपने अनुभवों को साझा करने की अपील की. साथ ही कमियों को दूर करने के लिए राय और सुझाव देने की भी बात कही.
Here are Updates on Parliament Winter Session 2021 :
Congress leader Rahul Gandhi meets the 12 suspended Rajya Sabha MPs who are protesting against their suspension from the House for the remaining part of the Winter session of Parliament. pic.twitter.com/knSWlc3CeL
- ANI (@ANI) December 2, 2021
गौरव गगोई ने लोकसभा में कोरोना के चर्चा के दौरान कहा कि सत्ता पक्ष में कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं है. कईयों ने अपनों को खोया है. कुपोषण की सही स्थिति क्या है ? आज दो टीका लगने के बाद भी लोगों की मौत हो रही है . सरकार ऐसे मौके पर विशेष व्यकि की छवि बचाने में लगी है. 2021 जनवरी में पीएम ने दावोस में कहा कि भारत ने कोविड पर जीत हासिल कर ली . 2020 फरवरी माह में राहुल गांधी ने कहा था कि सतर्क रहें . उनकी बातें सच साबित हुईं .
दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के बाद निलंबित सांसदों ने अपना धरना गांधी प्रतिमा से संसद के गेट नंबर एक पर शिफ्ट कर दिया.
सांसद राम गोपाल यादव ने एनडीटीवी से कहा कि हम राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे थे. कुछ सांसद किसान आंदोलन के दौरान, जिन किसानों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. लेकिन सरकार ने न हमारी मांग मानी और न ही महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हुई. सरकार महंगाई पर चर्चा से भाग रही है . इसलिए हमने वॉकआउट किया.
लोक सभा में आज कोरोना पर चर्चा हो रही है. चर्चा से पहले बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना ने सम्पूर्ण मानवता को प्रभावित किया है. भारत पर भी कोरोना का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ा है. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरे विश्व में चिंता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सदन में आज कोरोना पर हो सकारात्मक चर्चा हो. सांसदों से कोरोना के दौरान अपने अनुभवों को साझा करने की अपील की. साथ ही कमियों को दूर करने के लिए राय और सुझाव देने की भी बात कही.
Opposition MPs raise slogans on the issue of farmers' deaths, rising inflation in Rajya Sabha
- ANI (@ANI) December 2, 2021
(Photo source: Sansad TV) pic.twitter.com/SJjClvSfo7
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग की. हालांकि, इसकी राज्यसभा के उपसभापति ने अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान चर्चा नहीं हो सकती है. इसके बाद कांग्रेसी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली और पूरे देश में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए कदमों पर अभी एक बयान दिया है.
Rajya Sabha adjourned till 12 noon due to ruckus created by the Opposition over the suspension of 12 MPs
- ANI (@ANI) December 2, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में निलंबित किए गए 12 सांसदों के समर्थन में बृहस्पतिवार को संसद परिसर में धरना दिया और निलंबन रद्द करने की मांग की. निलंबित राज्यसभा सदस्य अपने खिलाफ की गई इस कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. ( भाषा)
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi joins the Opposition leaders' protest against the suspension of 12 Opposition members of Rajya Sabha, in Delhi pic.twitter.com/w7Y1gSLTym
- ANI (@ANI) December 2, 2021
12 निलंबित सांसदों ने कहा कि तानाशाही नही चलेगी. उनका कहना है कि सरकार ने समाधान के लिए कोई प्रयास नही किया है. माफी नही मांगेंगे.
12 निलंबित सांसदों को विरोध जारी है. आज दूसरा दिन है जब ये गांधी प्रतिमा के नीचे सुबह 10 बजे से धरना दे रहे हैं . उनके समर्थन में विपक्षी दलों के सांसद हाथ मे काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैें
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat will move the 'Dam Safety Bill 2019' in Rajya Sabha today for further consideration and passage.
- ANI (@ANI) December 2, 2021
The Bill was also moved in the House yesterday but it couldn't be passed due to ruckus created by Opposition on various issues.
(file pic) pic.twitter.com/yjJYbwff3p