विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Updates Today : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के दल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.  इस दौरान उन्होंने जनरल रावत सहित अन्य 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं. उन्हें बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना पर शोक जताया है. बिरला ने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से और सदन की ओर से भारत के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट करता हूं. जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योगदान दिया था. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धताओं एवं समर्पण के लिए याद रखा जाएगा.  सदन में कुछ देर के लिए मौन रखा गया.

वहीं हादसे में जनरल रावत की मृत्यु के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि एक महान योद्धा का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है. यह बहुत बड़ा नुकसान है.  वहीं पिछले बुधवार से गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों ने सीडीएस जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए आज धरना नही देने का फैसला किया. साथ ही इन सांसदों ने एक मिनट का मौन भी रखा. सभी सांसद आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में लाल टोपी  पहनकर आये थे.  

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमने सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में (12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ) आज विरोध नहीं करने का फैसला लिया है.  वहीं सांसद मनोज झा ने कहा कि विपक्ष को शोक में भी बोलने का मौका नहीं दिया . अगर देते तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा टकराव भी काफी कम हो जाता. यह सरकार की ओर से चूक हुई है. 

वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए श्रम कानूनों का सवाल उठाया.  राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि सरकार तीन नए श्रम कानून लेकर आई है. सारे ट्रेड यूनियंस ने सरकार को एक ज्ञापन दिया है की यह नए श्रम कानून उनके पक्ष में नहीं है . आपने किसान संगठनों के दबाव में तीन नए कृषि कानून वापस लिए हैं . मैं पूछना चाहता हूं क्या आप तीनों नए श्रम कानूनों को रिकंसीडर करके वापस लेने के लिए तैयार हैं? इस पर श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब कहा कि हम चार नए श्रम कानून लाए हैं . कोड ऑन वेजेस, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, कोड ऑन ऑक्यूपेशनल सेफ्टी और कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशंस. राज्य सरकारों द्वारा रूल फ्रेम किया जा रहा है . 23 राज्य अब तक नए श्रम कानूनों को नोटिफाई कर चुके हैं जिसमें कांग्रेस शासित राज्य सरकारें भी शामिल हैं. 

बता दें कि भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्‍टर में सवार थे, वो तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है. Mi सीरीज के हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद ये नीलगिरि में हादसे का शिकार हो गया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राहुल गांधी ने इस हादसे पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है. सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को दिल्ली में किया जाएगा.

Here are the updates on Parliament Winter Session 2021 : 

ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने संबंधी बिल वापस लिए जाएं : विपक्ष
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल से बढ़ाकर पांच साल तक किये जाने के प्रावधान वाले विधेयकों का विरोध करते हुए विपक्ष के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि ये विधेयक इन संस्थाओं की स्वतंत्रता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं और इन्हें वापस लिया जाना चाहिए.
लेबर कानूनों में जो संशोधन किए, उन्‍हें वापस ले सरकार : संजय सिंह
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने NDTV से बातचीत में कहा, 'लेबर कानूनों में सरकार ने बहुत सारे संशोधन किए जो मजदूरों के बुनियादी अधिकारों को छीनने का काम करते हैं.सरकार को उन्हें वापस लेने पर विचार करना चाहिए वरना जैसे कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश  वैसे ही मजदूरों में भी इसके खिलाफ आक्रोश बढ़ेगा.' 
लोकसभा: शून्यकाल में बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने उठाये मुद्दे
लोकसभा में बृहस्पतिवार को शून्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में अनेक दलों की महिला सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित लोक महत्व के विषय उठाए. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा ''आज महिला सदस्यों के बोलने का अवसर है''. शून्यकाल के दौरान जब एक सदस्य ने अधिक संख्या में महिला सदस्यों को बोलने का अवसर दिये जाने की ओर इशारा किया तो अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''33 प्रतिशत आरक्षण का सवाल है. इसलिए आज महिला सदस्यों के बोलने का अवसर है. '' सदन में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा की क्वीन ओझा, रीता बहुगुणा जोशी, रीति पाठक, रक्षा खड़से, हिना गावित, रंजना बेन भट्ट, गीताबेन राठवा, शारदा बेन पटेल, जसकौर मीणा, संध्या राय, रमा देवी, रंजीता कोली और लॉकेट चटर्जी, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत, राम्या हरिदास और एस. ज्योतिमणि ने अपने विषय रखे. ( भाषा ) 

राज्यसभा में विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्ष को अलग से श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हरि नाथ सिंह यादव ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत को श्रद्धांजलि दिए जाने के मुद्दे पर आज फिर नोकझोंक हुई.  आज सत्ता पक्ष ने विपक्ष को अलग से श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाया.  यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटना ठीक नहीं है. इस तरह के मुद्दे पर विपक्ष पर सवाल खड़ा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह स्वस्थ परंपरा नहीं है. 

विपक्ष को शोक में भी बोलने का मौका नहीं दिया गया : सांसद मनोज झा
वहीं सांसद मनोज झा ने कहा कि विपक्ष को शोक में भी बोलने का मौका नहीं दिया . अगर देते तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा टकराव भी काफी कम हो जाता. यह सरकार की ओर से चूक हुई है. 
राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए श्रम कानूनों का उठाये सवाल
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए श्रम कानूनों का सवाल उठाया.  राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि सरकार तीन नए श्रम कानून लेकर आई है. सारे ट्रेड यूनियंस ने सरकार को एक ज्ञापन दिया है कि यह नए श्रम कानून उनके पक्ष में नहीं है . आपने किसान संगठनों के दबाव में तीन नए कृषि कानून वापस लिए हैं . मैं पूछना चाहता हूं क्या आप तीनों नए श्रम कानूनों को रिकंसीडर करके वापस लेने के लिए तैयार हैं? इस पर श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब कहा कि हम चार नए श्रम कानून लाए हैं . कोड ऑन वेजेस, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, कोड ऑन ऑक्यूपेशनल सेफ्टी और कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशंस. राज्य सरकारों द्वारा रूल फ्रेम किया जा रहा है . 23 राज्य अब तक नए श्रम कानूनों को नोटिफाई कर चुके हैं जिसमें कांग्रेस शासित राज्य सरकारें भी शामिल हैं. 

राज्यसभा से टीएमसी ने वॉक आउट किया
राज्यसभा से टीएमसी ने वॉक आउट किया. टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि जनरल रावत के शोक में भी विपक्ष को सरकार ने बोलने नहीं दिया. यह तानाशाह सरकार है. 
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया बयान
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि देश में वर्षों तक लागू रही हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल थी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में इस सब्सिडी को खत्म करने के बावजूद हजयात्रियों को कम हवाई किराया अदा करना पड़ रहा है. उन्होंने लोकसभा में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली और कांग्रेस सदस्य अब्दुल खालिक के पूरक प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह टिप्पणी की. ( भाषा )
राज्यसभा प्रश्नकाल में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं
जामा मस्जिद ढांचे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब ने पूछा कि क्या आपको जामा मस्जिद के शाही इमाम से मस्जिद की मरम्मत के लिए कोई पत्र मिला है? वहीं इस प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. 
संसद से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निकले
संसद से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निकल चुके हैं. उन्होंने साजिश के सवाल पर कहा कि मामले की जांच हो रही है
तीनों सेनाओं के दल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है : रक्षा मंत्री
सदन में आज कार्यवाही शुरू होते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर हादसे के संबंध में बयान दिया और बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के दल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.  इसके बाद बिरला ने कहा, ''मैं अपनी ओर से और सदन की ओर से भारत के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट करता हूं। जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योगदान दिया था. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ''उन्हें राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धताओं एवं समर्पण के लिए याद रखा जाएगा. ''इसके बाद सदस्यों ने कुल पल का मौन रखकर दिवंगत सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. ( भाषा)


12 निलंबित सांसदों ने आज धरना नहीं देने का किया फैसला
पिछले बुधवार से गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों ने सीडीएस जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए आज धरना नही देने का फैसला किया. साथ ही इन सांसदों ने एक मिनट का मौन भी रखा. सभी सांसद आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में लाल टोपी  पहनकर आये थे.  
जनरल रावत सहित अन्य 13 लोगों को दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनरल रावत सहित अन्य 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी. 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संसद में संबोधन शुरू
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जनरल रावत सहित अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी. 
संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक शुरू
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक शुरू हो गई है. आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारामन, प्रल्हाद जोशी, अनुराग ठाकुर आदि उपस्थित हुए. 
संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक शुरू
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक शुरू. आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारामन, प्रल्हाद जोशी, अनुराग ठाकुर आदि उपस्थित हुए. 
एक महान योद्धा का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
हादसे में जनरल रावत की मृत्यु के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि एक महान योद्धा का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है. इस घटना से पूरा देश दुखी है. यही दुआ है कि उनके परिवार और शुभचिंतकों को भगवान इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. यह बहुत बड़ा नुकसान है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी-अभी संसद पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी-अभी संसद पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि वह आज हेलीकॉप्टर हादसे पर संसद में अपना बयान देंगे
राज्य सभा में रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर हादसे पर आज 11 बजे देंगे अपना बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री National Institute of Pharmaceutical Education & Research (Amendment) Bill 2021 करेंगे पेश
हेलीकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com