विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2023

भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन, पुराने से नए भवन में शिफ्ट होगी संसद, जानिए क्‍या होगा अंतर

संसद की नई इमारत पुराने संसद भवन के बिलकुल पास ही बनी है. इतने पास की हमारे आधुनिक इतिहास के दोनों दौर यहां पर आपस में बात से करते लगते हैं.

नई संसद के बावजूद पुरानी संसद का ऐतिहासिक महत्‍व कभी कम नहीं होगा.

नई दिल्‍ली :

भारतीय लोकतंत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. आज देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी हमारी संसद 75 कदम में 75 सालों का इतिहास पार कर एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संविधान की एक प्रति लेकर पैदल पुराने संसद भवन से नए संसद भवन तक जाएंगे. उनके पीछे राज्‍यसभा और लोकसभा के सभी सांसद पैदल चलते हुए नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे. संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज संसद की कार्यवाही की शुरुआत पुराने संसद भवन से होगी. सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्‍त कार्यवाही शुरू होगी, जहां सभी सांसद अपनी बातें संक्षिप्‍त तरीके से रखेंगे और अपने अनुभव बताएंगे. यह पुरानी संसद को एक भावभीनी विदाई भी होगी. गणेश चतुर्थी के दिन संसद शिफ्ट होगी. 

संसद की नई इमारत पुराने संसद भवन के बिलकुल पास ही बनी है. इतने पास की हमारे आधुनिक इतिहास के दोनों दौर यहां पर आपस में बात से करते लगते हैं. भारत के लोकतंत्र की धड़कन रहा यह खूबसूरत और ऐतिहासिक संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन आजाद भारत के लिए यहां सबसे पहला और सबसे बड़ा मौका तब आया जब 14-15 अगस्‍त 1947 की मध्‍य रात्रि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने यहां से Tryst with Destiny यानी नियति से पूर्व निर्धारित मुलाकात नाम से चर्चित वो ऐतिहासिक भाषण दिया जो आज भी 20वीं सदी के सबसे चर्चित भाषणों में से एक माना जाता है. 

1958 तक इसी इमारत में था सुप्रीम कोर्ट 
इसी पुरानी संसद में संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को देश के नए संविधान को अंगिकार किया. यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र बन गया. यह जानना भी बेहद दिलचस्‍प है कि भारत के गणतंत्र बनने के दो दिन बाद 28 जनवरी 1950 को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन भी इसी पुरानी संसद में हुआ. इस संसद में 1958 तक सुप्रीम कोर्ट भी चलती रही, जब तक कि तिलक मार्ग पर संसद की नई इमारत नहीं बन गई. इस लिहाज से यह संसद भवन और भी खास हो जाता है.  

बीते 75 सालों में देश की इस ऐतिहासिक संसद में 17 लोकसभाओं को देश का कानून बनाते हुए देखा, 15 राष्‍ट्रपतियों को देश की कमान संभालते देखा और 14 प्रधानमंत्रियों को देश का कामकाज चलाते हुए देखा. पीएम मोदी ने सोमवार को अपने भाषण में संसद में इतिहास रचने वाले पूर्व प्रधानमंत्रियों का भी जिक्र किया. 

1921 में रखी गई थी आधारशिला 
पुरानी संसद की आधारशिला 102 साल पहले 12 फरवरी 1921 में रखी गई थी. ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ कनॉट ने इसकी आधारशिला रखते हुए कहा कि यह भारत के पुनर्जन्‍म और नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रतीक बनेगा. छह एकड़ में बनी 560 फीट व्‍यास की इस गोलाकार इमारत को ब्रिटिश आर्किटेक्‍ट सर हरबर्ट बेकन ने डिजाइन किया. सर हरबर्ट बेकन और सर एडविन लुटियंस को दिल्‍ली की रायसीना हिल इलाके में नई राजधानी का डिजाइन तैयार करने का जिम्‍मा मिला था. 

निर्माण में आया था 83 लाख रुपये का खर्च 
सेंट्रल विस्‍टा की आधारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस संसद भवन के पत्‍थरों और मार्बल्‍स को शक्‍ल देने के लिए करीब ढाई हजार शिल्पियों को काम पर लगाया गया था. इस गोलाकार संसद के चारों ओर उजले रंग के बलुआ पत्‍थर यानी सेंड स्‍टोन के 144 विशाल खंबे हैं और सबकी लंबाई 27 फीट है. संसद में लगाए गए लाल बलुआ पत्‍थरों को आगरा से लाया गया और इसके लिए एक खास नैराे गेज रेल लाइन बिछाई गई. पुराने संसद भवन को बनाने में आज से 100 साल पहले 83 लाख रुपये का खर्चा आया था और इसे बनने में छह साल लगे. 

लॉर्ड इरविन ने किया था उद्घाटन 
18 जनवरी 1927 को तत्‍कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने इस इमारत का उद्घाटन किया. इस इमारत को पहले काउंसिल हाउस कहा गया, जहां इंपीरियल लेजिस्‍लेटिव काउंसिल यानी ब्रिटिश भारत की विधायिका बैठती थी. भारत में ब्रिटिश राज खत्‍म होने के बाद नया संविधान तैयार करने के लिए संविधान सभा इस संसद में बैठी और 1950 में  संविधान लागू होने पर यह भारतीय संसद कहलाई. 

अब पुरानी संसद का क्‍या होगा?
नई संसद बनने के बाद से ही यह सवाल पूछा जा रहा है कि अब पुरानी संसद का क्‍या होगा. हालांकि अब बताया जा रहा है कि पुरानी संसद को एक संग्रहालय में तब्‍दील कर दिया जाएगा. यहां पर देश-विदेश से जो भी लोग आएंगे वो भारत की संसदीय परंपरा और धरोहर को यहां देख पाएंगे. नई संसद को इस तरह से बनाया गया है कि जो भारत की सांस्‍कृतिक विरासत और परंपरा को सहेज कर रखा जा सके. यहां पर एक एग्जिबिशन भी है. 

नई और पुरानी संसद में यह है अंतर 
- पुरानी संसद की लोकसभा में 543 सीटें हैं. वहीं  नई संसद की लोकसभा में 888 सीटें होंगी, जो 2026 में संसदीय सीटों के नए परिसीमन को देखते हुए बनाई गई है. परिसीमन के बाद लोकसभा की सीटें बढ जाएंगी, जो अभी 543 हैं.  

- पुरानी संसद में संसद के संयुक्‍त सत्र को सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाता था. लेकिन नई संसद में संयुक्‍त सत्र लोकसभा में ही आयोजित किया जाएगा. यहां पर संयुक्‍त सत्र के लिए सीटों की संख्‍या बढ़ाकर 1272 की जा सकती है. 

- नई संसद में एक सेंट्रल लाउंज होगा. यह एक खुला अहाता होगा, जो सांसदों के आपस में घुलने-मिलने की जगह होगा. इस अहाते में देश का राष्‍ट्रीय वृक्ष बरगद लगा हुआ है. 

- पुरानी संसद में जो सेंट्रल हॉल था, वह नई संसद में नहीं होगा. यह सेंट्रल हॉल सांसदों और संसद को कवर करने वाले पत्रकारों के मिलने की एक खास जगह था. 

- नई संसद में एक कांस्‍टीट्यूशनल हॉल होगा, जो पुरानी संसद में नहीं होगा. 

- नई राज्‍यसभा में 384 सांसदों के बैठने की जगह होगी, जबकि पुरानी संसद की राज्‍यसभा में 250 सांसद ही बैठ सकते थे. 

- नई संसद में कार्यालयों की जगह को बढाया गया है और कार्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. 

- पुरानी संसद को बनाने में 1927 में 83 लाख रुपये खर्च हुए थे, जबकि नई संसद के निर्माण में 862 करोड रुपये की लागत आई है. 

- पुरानी संसद 24,280 वर्ग मीटर में बनी थी, जबकि नई संसद का निर्माण 64,500 वर्ग मीटर में किया गया है. 

- इसमें छह नए कमेटी रूम होंगे, जबकि पुरानी इमारत में यह तीन थी. 

नई संसद कई मायनों में है बेहद अलग 
- देश की पुरानी संसद के बनने के बाद से बीते 100 सालों में दुनिया में तकनीकी तौर पर जमीन आसमान का अंतर आ चुका है, आज ऐसे-ऐसे उपकरण आ चुके हैं जिनकी 100 साल पहले कल्‍पना तक मुश्किल थी. देश डिजिटल दौर में है, इसलिए नई संसद में इस सबका खास खयाल रखा गया है. नई संसद को पेपरलैस बनाया गया है. यहां पर कागजों का इस्तेमाल नहीं होगा और हर सांसद के आगे एक टेबलेट रखा होगा, जिससे वो सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा ले सकेंगे.

- नई संसद में हर सांसद को बोलने का जितना वक्‍त दिया जाएगा, उतना ही मिलेगा और सांसद का समय खत्‍म होते ही माइक अपने आप ही बंद हो जाएगा. 

- नई संसद में वेल का आकार छोटा होने से आसन के सामने हंगामे की गुंजाइश कम रहेगी. पुरानी संसद के दोनों सदनों में वेल यानी सभापति के ठीक सामने की जगह विपक्ष के विरोध जताने की एक खास जगह बन गई थी. 

- नई संसद में बायोमेट्रिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था होगी. कोई भी ऐसा शख्‍स संसद के अंदर नहीं आ जाएगा, जिसके बायोमेट्रिक पैरामीटर पहले से दर्ज नहीं होंगे या जिसे इजाजत नहीं होगी. 

- नई संसद में मीडिया का प्रवेश भी नियंत्रित होगा. पत्रकारों को सीमित संख्‍या में ही प्रवेश मिलेगा. मीडिया के पास पर एनपीबी का ठप्‍पा लगेगा यानी न्‍यू पार्लियामेंट बिल्डिंग. 

- संसद की नई इमारत में टैबलेट और आईपैड आम होंगे. सारे रिकॉर्ड डिजिटाइज्‍ड किए जा चुके हैं. मसलन सदन की कार्यवाही, सवाल और दूसरे काम. दफ्तर आधुनिक होंगे, जिनमें भाषाओं के डिजिटल अनुवाद की व्‍यवस्‍था होगी. ग्राफिकल इंटरफेस, बायोमेट्रिक उपस्थिति और स्‍मार्ट डिस्‍प्‍ले का भी यहां पर इंतजाम है. 

- कमेटी रूम अत्‍याधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्‍टम के साथ है. 

- नई संसद में तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं. 

- नई संसद में भारत की लोकतांत्रिक विरासत के अभिलेखन के लिए एक संविधान भवन भी होगा. 

- महात्‍मा गांधी की 16 फीट ऊंची कांस्‍य प्रतिमा पुरानी और नई इमारत की बीच के लॉन में होगी. 

- नई इमारत के निर्माण में हरित तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है. इसमें पुरानी इमारत के मुकाबले में 30 फीसदी बिजली कम लगेगी. रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर साइकिलिंग का भी इंतजाम है. 

- नई इमारत में भूकंप रोधी तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है. 

- यहां मंत्रिपरिषद के लिए 92 कमरे होंगे. वहीं सांसदों के संवाद के लिए एक परिसर है. 

- इसमें 6.5 मीटर ऊंचा राष्‍ट्रीय चिह्न दूर से ही दिख जाता है और प्रवेशद्वार पर अशोक चक्र और सत्‍यमेव जयते है. 

- वास्‍तुशिल्‍प में भारतीय संस्‍कृति के तत्‍व शामिल किए गए हैं. लोकसभा भारत के राष्‍ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है, जबकि राज्‍यसभा राष्‍ट्रीय फूल कमल के आकार की है. 

- इमारत के निर्माण के लिए राजस्‍थान के धौलपुर से बलुआ पत्‍थर और जैसलमेर से ग्रेनाइट लाया गया. सजावट के लिए नागपुर से लकड़ियां मंगाई गई और मुंबई से कारीगर आए. 

ये भी पढ़ें :

* नए संसद भवन में कैसा रहेगा पहला दिन, जानें 19 सितंबर के कामकाज का पूरा शेड्यूल
* "यहां मार्गदर्शक बने और सहयोगी भी...": लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ताजा कीं पुरानी संसद की यादें
* पुराने संसद भवन की विदाई, जानें पीएम मोदी समेत बाकी नेताओं ने क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com