विज्ञापन

लोकसभा में सांसदों को शपथ के लिए पुकारने वाले यह अधिकारी कौन हैं?

Parliament Session 2024 : महासचिव द्वारा शपथ लेने के लिए संसद सदस्‍यों के नाम पुकारे जाने पर सदस्‍य शपथ लेते हैं. प्रधानमंत्री अथवा सदन के नेता, विपक्ष के नेता, सभापति सभी को एक तय क्रम के अनुसार शपथ लेने के लिए बुलाया जाता है.

लोकसभा में सांसदों को शपथ के लिए पुकारने वाले यह अधिकारी कौन हैं?
अठारहवीं लोकसभा के महासचिव...
नई दिल्‍ली:

Parliament Session 2024 : अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक सोमवार को शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई और उन्‍होंने ही सदन के नए सदस्‍यों को शपथ दिलाई. इस दौरान लोकसभा में सांसदों को शपथ के लिए एक अधिकारी पुकार रहे हैं. दरअसल, ये महासचिव रैंक के अधिकारी हैं. इनका नाम है, उत्‍पल कुमार सिंह. इन्‍हें 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव की रैंक और दर्जे में लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन हैं महासचिव उत्‍पल कुमार सिंह?


1986 बैच से उत्तराखण्ड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को भारत सरकार ने लोकसभा सेक्रेटरी जनरल के पद पर एक साल का एक्सटेंशन दिया था. उत्‍पल कुमार सिंह को 35 से ज्‍यादा सालों का प्रशासनिक अनुभव है. इन्‍होंने केंद्र और राज्य सरकारों में अर्थव्यवस्था और शासन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. उत्‍पल कुमार सिंह टीम मोदी के मजबूत और भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते है. यही वजह है कि उन्‍हें दो बार एक्‍सटेंशन दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :- चिराग ने PM मोदी को झुककर किया नमस्कार

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे दिलाई जाती है सांसदों को सदन के सदस्‍य की शपथ

महासचिव द्वारा शपथ लेने के लिए संसद सदस्‍यों के नाम पुकारे जाने पर सदस्‍य शपथ लेते हैं. प्रधानमंत्री अथवा सदन के नेता, विपक्ष के नेता, सभापति सभी को एक तय क्रम के अनुसार शपथ लेने के लिए बुलाया जाता है. इनके पश्‍चात राज्‍यवार अन्‍य सदस्‍यों को बुलाया जाता है. उन सदस्‍यों के नाम अंत में फिर से पुकाने जाते हैं, तो प्रथम चरण में शपथ्‍ लेने के लिए उपस्थित नहीं होते हैं. नाम पुकारे जाने के बाद सदस्‍य जहां बैठा होता है, वहां उसे उठकर महासचिव की मेज की दाईं ओर आकर खड़ा होता है. इसके बाद महासचिव सदस्‍य को उस भाषा में शपथ के प्रारूप की प्रति देते हैं, जिसमें वह शपथ लेना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें :- आखिर राजनाथ को अमित शाह से पहले क्यों दिलाई गई सांसद पद की शपथ, जानें क्या है रोचक नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक घायल
लोकसभा में सांसदों को शपथ के लिए पुकारने वाले यह अधिकारी कौन हैं?
लव लेटर की उम्र में स्क्रिप्ट लिखी, बचपन छीन लिया... कांग्रेस पर बरसीं कंगना रनौत
Next Article
लव लेटर की उम्र में स्क्रिप्ट लिखी, बचपन छीन लिया... कांग्रेस पर बरसीं कंगना रनौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com