विज्ञापन
6 months ago
नई दिल्ली:

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई थी, मंगलवार को भी सांसदों ने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ली. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं स्पीकर पद को लेकर सरकार और विपक्ष में सहमति नहीं बन सकी, इसके बाद अब विपक्ष की तरफ से भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है. के सुरेश ने नामांकन भी दाखिल कर दिया. दरअसल विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी, जिस पर सहमति नहीं बन सकी. लोकसभा स्पीकर की रेस में सबसे आगे ओम बिरला को ही बताया जा रहा था, लेकिन अब उन्हें के सुरेश से चुनौती मिल रही है.

लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान भारत की भाषायी विविधता की झलक भी देखने को मिली. अधिकतर सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली, तो कई सदस्यों ने अंग्रेजी, संस्कृत, असमिया, मैथिली, तेलुगू, कन्नड, मलयालम तथा पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ ग्रहण की.

Highlights : 


सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार के पूर्णिया से जीतकर आए निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

पश्चिम बंगाल के वर्धमान से टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

कोलकाता उत्तर से टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की सदस्य के तौर पर शपथ ली.

पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी सांसद युसूफ पठान ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. 

उत्तर प्रदेश की मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने शपथ ली.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. इस दौरान हर-हर महादेव के नारे लगाए.

फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद ने शपथ ली. इस दौरान जय श्रीराम और जय अवधेश के नारे लगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने राधे राधे से शपथ ग्रहण की शुरुआत की

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंदी में लोकसभा के सदस्य पद की शपथ ली.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंग्रेजी में ली शपथ

स्वामी सच्चिदानंद ने संस्कृत में ली शपथ. जय जय श्रीराम के नारे लगाए.

लोकसभा में कई सांसद शपथ लेने के बाद नारा लगा रहे हैं. ओवैसी ने भी शपथ के बाद नारा लगाया. अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे राधामोहन सिंह ने उसके बाद कहा कि ये रिकॉर्ड में नहीं जाएगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ली

असदुद्दीन ओवैसी ने पांचवीं बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. उन्होंने कहा कि मैं संसद में भारत के हाशिये पर पड़े लोगों के मुद्दे ईमानदारी से उठाता रहूंगा.

महेश शर्मा ने भी संस्कृत में ली शपथ

बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में ही शपथ ली. 

बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने ली शपथ

अरुण गोविल ने 18वें लोकसभा सत्र के दौरान संस्कृत में शपथ ली. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से पंजाब सीएम संग आप सांसदों की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के संसद परिसर में पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप पंजाब के सांसदों से मुलाकात की.

संसद परिसर में बीजेपी सांसदों विक्ट्री साइन दिखाया

ओडिशा के भाजपा सांसद ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद संसद परिसर में विक्ट्री साइन दिखाया.

अच्छी बात है क्योंकि इस बार विपक्ष मजबूत है : डिंपल यादव

INDIA गठबंधन द्वारा के.सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "ये अच्छी बात है क्योंकि इस बार विपक्ष मजबूत है और उन्होंने अपना एक स्पीकर चुना है तो ये अच्छी बात है."

लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले

INDIA गठबंधन द्वारा के.सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले ने कहा, "INDIA गठबंधन ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है तो लोकतंत्र में इसका अधिकार है. NDA के पास जो उम्मीदवार है तो हमारे पास स्पष्ट बहुमत है  हमारे पास बहुमत से अधिक बहुमत है इसलिए NDA का उम्मीदार अच्छे वोटों से चुकर आएगा और उन्हें हमारी ताकत की जानकारी होगी."

आज का दिन काले धब्बे की तरह कंगना : रनौत

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, "...आज का दिन काले धब्बे की तरह है. आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है. इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा है. 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे कि एक ये परिवार है जिसने इस देश को बाप-दादा की जागीर समझ कर रखा है."

स्पीकर का पद पूरे सदन के लिए : चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये किसी पक्ष का चुनाव नहीं होता, स्पीकर का पद पूरे सदन के लिए होता है. आजादी के बाद से मुझे नहीं याद कि इस तरीके से पद को लेकर चुनाव हो. जिस तरीके से विपक्ष की इस बार भूमिका रही है और शर्तों के साथ जिस तरीके से विपक्ष सामने आया है कि डिप्टी स्पीकर का पद पर सहमति करें. हम सब उस पर चर्चा के लिए तैयार थे पर उसके बावजूद उस पर अड़ना मुझे नहीं लगता कि ये उचित है. फिलहाल जीत सुनिश्चित है, उसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है."

एनडीए नेताओं ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए

एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए.

लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर पीयूष गोयल क्या बोले

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "पहले ये तय करिए कि उपाध्यक्ष कौन होगा फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन मिलेगा, इस प्रकार की राजनीति की हम निंदा करते हैं... स्पीकर किसी सत्तारूढ़ पार्टी या विपक्ष का नहीं होता है."

राहुल गांधी ने मणिपुर के सांसदों से मिलाए हाथ

लोकसभा में जैसे ही कांग्रेस के मणिपुर के सांसदों की सदस्य पद की शपथ शुरू हुई, पार्टी के सांसदों ने 'मणिपुर मणिपुर' के नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल गांधी भी दोनों सांसदों से हाथ मिलाते हुए नजर आए. 

लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं INDIA ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है.

ओम बिरला के सामने विपक्ष से के सुरेश

लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर विपक्ष और सरकार में सहमति नहीं बन पाईं. जिसके बाद ओम बिरला के सामने विपक्ष की तरफ से के. सुरेश ने नामांकन दाखिल किया है.

स्पीकर पद के लिए विपक्ष भी उतारेगा उम्मीदवार

लोकसभा स्पीकर पद पर आम सहमति नहीं बनी है. इसलिए अब विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतार सकती है.

डिप्टी स्पीकर पद पर विपक्ष दे सकता है उम्मीदवार

अगर डिप्टी स्पीकर पद पर सरकार से विपक्ष की बात नहीं बनी तो विपक्ष की ओर से डिप्टी स्पीकर दिया जा सकता है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना, राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खरगे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खरगे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है. पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है. परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को होना चाहिए विपक्ष ने कहा है अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे."

ओम बिरला फिर से बनेंगे लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा स्पीकर को लेकर चल रहा सस्पेंस अब लगभग खत्म हो चुका है. एक बार फिर से ओम बिरला ही लोकसभा स्पीकर बनेंगे.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की अपील की. ​​राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्विरोध चुने जाने की परंपरा कायम रहनी चाहिए. अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है.  नाम सामने आने के बाद खरगे बाकी INDIA गठबंधन दलों से बात करेंगे. अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की संभावना बहुत अधिक है.

लोकसभा स्पीकर पद पर क्या बोले राहुल गांधी

लोकसभा स्पीकर को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद मिला तो हम भी स्पीकर पद के लिए समर्थन देंगे.

ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के लिए कर सकते हैं नामांकन दाखिल

सूत्रों के मुताबिक ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए NDA के उम्मीदवार हो सकते हैं. वे आज सुबह 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

स्पीकर को लेकर आया अखिलेश का बयान

लोकसभा स्पीकर को लेकर अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में स्पीकर बीजेपी का हो.

विपक्ष ने की डिप्टी स्पीकर पद की मांग

लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला को सबसे आगे बताया जा रहा है. वहीं ये भी खबर आ रही है कि विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है.

ओम बिरला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे

ओम बिरला पीएम मोदी से मिलने पहुंच चुके हैं. आज संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा. इस रेस में ओम बिरला का नाम ही सबसे आगे बताया जा रहा है.

लोकसभा स्पीकर के लिए किसका नाम आगे?

जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर की रेस में सत्ता पक्ष की तरफ से ओम बिरला का नाम सबसे आगे चल रहा है.

11:30 बजे संसद में इकठ्ठा होंगे एनडीए के नेता

आज संसद में 11:30 बजे एनडीए घटक दल के नेता इकठ्ठा होंगे. संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा.

लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान कल संभव

लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान कल हो सकता है. वहीं डिप्टी स्पीकर पद के लिए अभी विपक्ष ने कोई प्लान नहीं बनाया है.

राजनाथ सिंह की विपक्षी नेताओं से बातचीत जारी

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं, संसदीय कार्य मंत्री भी विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं.

स्पीकर के लिए विपक्ष नहीं उतरेगा अपना उम्मीदवार : सूत्र

आज संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा. सूत्रों से खबर आ रही है कि स्पीकर पद के लिए विपक्ष अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा.

लोकसभा स्पीकर को लेकर एनडीए में बातचीत

लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों में बातचीत का दौर चल रहा है. संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा.

लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार के नाम पर आम राय बनाने की पहल

सरकार ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर आम राय बनाने की पहल की है. सूत्रों के मुताबिक इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात की. 

कांग्रेस का कहना है कि कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए उसके आठ बार के सदस्य सुरेश की अनदेखी की गई है.

लोकसभा में एनडीए के 293 सांसद

लोकसभा में एनडीए के 293 सांसद हैं जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ के 234 सांसद हैं. कुछ निर्दलीय सांसदों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के पास सदन में स्पष्ट बहुमत है.

विपक्ष भी लड़ सकता है लोकसभा स्पीकर का चुनाव

कई विपक्षी नेताओं ने कहा कि वे इस बात पर फैसला लेंगे कि उनका गठबंधन लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा या नहीं और एनडीए के रुख के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं.

लोकसभा स्पीकर को लेकर इंडिया गठबंधन में भी मंथन

लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है और राजनीतिक संदेश देने के इरादे से चुनावी मुकाबले की स्थिति पैदा कर सकता है.

लोकसभा स्पीकर के लिए बीजेपी ने शुरू किया विचार-विमर्श

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा.

लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का आज रखा जाएगा प्रस्ताव

एनडीए 26 जून को निर्धारित लोकसभा स्पीकर चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को इस पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकता है.

पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने किया कार्यवाही का संचालन

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों को शपथ दिलाई.

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. आज सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com