लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया.
नई दिल्ली:
संसद के निम्न सदन लोकसभा में बुधवार को भी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, " पीएम मणिपुर नहीं गए. क्योंकि आप उनके लिए मणिपुर भारत में नहीं है." राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया.
जानिए, लोकसभा में बुधवार को क्या-क्या हुआ:-
- गृहमंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि अब तक लोकसभा में 27 अविश्वास और 11 विश्वास प्रस्ताव आ चुके हैं. इस बार पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रति किसी को अविश्वास नहीं है. इसका मकसद सिर्फ जनता में भ्रांति पैदा करना है. दो तिहाई बहुमत से दो बार NDA को चुना गया. सरकार अल्पमत में होने का मतलब ही नहीं है.
- उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा, "कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन गरीबी जस की तस रही. लेकिन मोदी ने इस समस्या को समझा क्योंकि उन्होंने गरीबी देखी थी. पीएम मोदी ने 9 साल में 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों को शौचालय दिया. लोग क्लोराइड युक्त पानी पीते थे. मोदी ने हर घर जल योजना से 12 करोड़ से ज्यादा लोगों के घर तक पानी पहुंचाया."
- शाह ने इस दौरान कहा कि भारतीय राजनीति के तीन नासूर थे- भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण. पीएम मोदी ने इसे दूर किया. भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया, तुष्टिकरण क्विट इंडिया.
- अमित शाह ने कहा, "अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के दौरान सरकार के खिलाफ कुछ मुद्दे रखे जाते हैं. लेकिन, विपक्ष ने ऐसा नहीं किया. चर्चा सुनने के दौरान मैं इस निष्कर्म पर पहुंचा हूं कि ये निष्कर्षहीन प्रस्ताव है. हमारे पास सदन और जनता दोनों का समर्थन है. जनता में कहीं भी पीएम मोदी के खिलाफ अविश्वास नहीं है."
- संसद के मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस राहुल गांधी के भाषण के साथ शुरू हुई. राहुल गांधी ने अपने 35 मिनट के भाषण में भारत जोड़ो यात्रा और मणिपुर पर बात की. राहुल ने कहा- "हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए. उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है."
- राहुल गांधी ने कहा कि सेना एक दिन में वहां शांति ला सकती है. आप ऐसा नहीं कर रहे हो, क्योंकि आप हिंदुस्तान में मणिपुर को नहीं चाहते हैं.
- स्मृति ने कहा- "शायद अपने ही कोलाहल में सुन ना पाए हों, मणिपुर ना खंडित था, ना है और ना होगा. देश का अभिन्न अंग है. भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत नहीं है. राहुल के अंदर हिम्मत हो तो वो अपने साथी के बयान का खंडन करें."
- लोकसभा में राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद भी हो गया. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में महिला सांसदों की मौजूदगी में सभी को फ्लाइंग किस दी. बीजेपी ने इसकी शिकायत स्पीकर से की है.
- सांसद फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में कश्मीरी पंडितों का जिक्र किया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र के मंत्री ने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है, जम्मू कश्मीर में बाल विवाह रुक गए हैं. लेकिन वह पूरी तरह गलत हैं. महाराजा हरि सिंह ने 1928 में एक एक्ट बनाया था जिसके तहत वहां बाल विवाहों पर पूरी तरह रोक लगी थी.
- मणिपुर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- "मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं कि मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ है. हमें शर्म आई वहां ये घटना हुई है. घटना शर्मनाक है और उस पर राजनीति करना और भी ज्यादा शर्मनाक है."