Parliament Budget Session 2022 LIVE Updates: आज राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव है कि लोक सभा द्वारा पारित दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. वहीं आज भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर संदन में विपक्ष चर्चा की मांग दोहराता रहा.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. एलपीजी भी महंगी होती जा रही है. सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. अगर आप हमें बोलने का यहां मौका नहीं देंगे तो हम कहां बोलेंगे. तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर एक चर्चा चाहते हैं. यदि नियम 267 के तहत चर्चा की अनुमति नहीं है तो कृपया मूल्य वृद्धि पर आधे घंटे की चर्चा की अनुमति दें. इस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि ठीक है. शून्यकाल शुरू होने दें
बता दें कि भारत में मंगलवार यानी 5 अप्रैल, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक लीटर पर 80 पैसे महंगे हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है. राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि हर दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. फिर भी सरकार विपक्ष को राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दे रही है. बजट सत्र के लिए तीन दिन ही शेष बचे हैं. ये संसद है. इस महान संस्था का उपहास मत करें.
Here are the Live Updates on the Parliament Budget Session 2022
Hybrid security to be evolved at establishments where CISF is deployed: Govt tells LS
- ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ZKII5y6w3W#CISF #security #LokSabha pic.twitter.com/xEoeO2YQIF
The Chartered Accountants, the Cost and Works Accountants and the Company Secretaries (Amendment) Bill, 2021 is being discussed in #RajyaSabha. #BudgetSession2022
- PRS Legislative (@PRSLegislative) April 5, 2022
India has achieved 97% first dose coverage and 85 % second dose coverage till now: Dr. Bharati Pravin Pawar, Union MoS for Health and Family Welfare, in Rajya Sabha on COVID19 vaccination pic.twitter.com/Yoy8fVgfGx
- ANI (@ANI) April 5, 2022
राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र की प्रासंगकिता लगातार खत्म होती जा रही है. चुनावी घोषणापत्र के प्रति राजनीतिक पार्टियों की गंभीरता में गिरावट नजर आ रही है.
राज्य सभा में तृणमूल सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा कि हज 2022 होगा या नहीं. इस सवाल पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए. इस पर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार हम कोशिश कर रहे हैं. कोविड की वजह से 2 साल हज नहीं हो पाया. यह सऊदी अरब की सरकार को तय करना है. हम तैयारी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि सांसद अपने इलाकों में जलाशयों की प्रगति का काम करें. उन्होंने सांसदों से कहा कि वह अगले 15 दिनों तक अपने-अपने इलाकों में रहें. पूरी खबर के लिए यहा क्लिक करें.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद भवन में आज कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी मीटिंग जल्द बुलाया जाएगा. साथ ही जल्द ही चिंतन शिविर के आयोजन करने की बात कही. उन्होंने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि वक्त है कि कांग्रेस के नेता आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि देश के लिए कांग्रेस जरूरी है.
PM Narendra Modi is holding a meeting with Union ministers including Amit Shah, Pralhad Joshi, Kiren Rijiju in Parliament, to discuss various issues and government strategy for the ongoing Budget Session.
- ANI (@ANI) April 5, 2022
(File pic) pic.twitter.com/juWe7aFCOj
DMK MP Tiruchi Siva gives suspension of Business Notice in Rajya Sabha under Rule 267 over "the non-stop everyday price hike in fuel prices and LPG cylinders which affects the lives of the poor and the middle-class people very badly."
- ANI (@ANI) April 5, 2022
(File pic) pic.twitter.com/HEkR3iTK1X
A #FuelPriceHike every day.
- Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) April 5, 2022
Yet Govt NOT allowing Opposition to even discus this issue in Rajya Sabha.
Mr @PMOIndia & Mr. @AmitShahOffice
Three days left for Budget Session. This is #Parliament
Don't mock this great institution. https://t.co/nOoXE71NL8