PM Modi Pariksha Pe Charcha Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी 2024 को परीक्षा पे चर्चा (PPC 2024) के 7वें संस्करण में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की. यह बातचीत परीक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई थी. नई दिल्ली के भारत मंडपम में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ संवाद किया. उनसे पढ़ाई, मानसिक शांति, पढ़ाई करने के तरीके, अभिभावक और टीचर का सहयोग जैसे कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने छात्रों के साथ मोबाइल के इस्तेमाल करने पर भी चर्चा की.
चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बच्चे पैरेंट्स से छिप कर बात कर रहे हैं. आजकल देखा जा रहा है कि एक कमरे में लोग तो रहते हैं लेकिन आपसी संवाद नहीं हो पाता है. मोबाइल के कारण पैरेंट्स बच्चों पर संदह करते हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने मोबाइल के सही इस्तेमाल के बारे में भी ज़रूरी टिप्स दिए.
मोबाइल इस्तेमाल में पारदर्शिता जरूरी है
पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे जब मोबाइल का इस्तेमाल करें तो पैरेंट्स से कुछ छिपाए नहीं. ऐसे में संदेह की स्थिति बनती है. मोबाइल में हर तरह के कंटेंट होते हैं. कुछ अच्छे कंटेट होते हैं और कुछ बुरे. हमें पॉजीटिव होकर चीज़ों को देखने की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह दी कि मोबाइल का सदुपयोग करें.
फ्री मोबाइल ज़ोन
पीएम मोदी ने पैरेंट्स और बच्चों को सलाह देते हुए कहा है कि घर में समय निर्धारित कर लें. उस समय घर का कोई सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे. खाना खाते समय मोबाइल का बिल्कुल प्रयोग ना करें. पैरेंट्स को सुझाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि घर में ऐसा माहौल बनाएं ताकि सभी परिजन आपस में संवाद कर सकें. एक दूसरे से बात करें. हंसी मज़ाक करें. इस समय घर के सभी सदस्य अपने अनुभव साझा करें.
पैरेंट्स को मोबाइल के बारे में बताएं
पीएम मोदी ने कहा है कि आजकल मोबाइल पर बहुत ही अच्छे कंटेंट्स होते हैं. बच्चों को सलाह देते हुए कहा है कि आप पैरेंट्स को मोबाइल के फंक्शन के बारे में बताएं. नई चीज़ों के बारेे में सिखाएं ताकि पैरेंट्स को भी आफ पर विश्वास हो. पैरेंट्स को बताएं कि मोबाइल में वो क्या देखते हैं. पैरेंट्स को ये भी बताएं कि मोबाइल पर कई चीजें मौजूद हैं.
स्क्रीन लॉक ना करें
पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा है कि मोबाइल को घर में लॉक ना करें. इससे पैरेंट्स आप पर विश्वास करेंगे. अगर आप कुछ गलत नहीं कर रहे हैं तो छिपाने की भी जरूरत नहीं है. कोशिश करें कि मोबाइल का इस्तेमाल करने के बाद आप वैसे ही रखें ताकि घर वाले आप पर और विश्वास करें.
मोबाइल से पढ़ाई
पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल समय की मांग है. इसकी मदद से आप पढ़ाई कर सकते हैं. किसी भी विषय के बारे में गहन अध्ययन कर सकते हैं. मोबाइल के गणित के सवाल सहित कई प्रोजेक्ट बना सकते हैं. इसकी जानकारी पैरेंट्स को भी दें ताकि उन्हें लगे कि आप समय का सदुपयोग कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने मोबाइल की खासियत के बारे में कहा कि आजकल के बच्चों ने दिमाग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. आजकल के बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा शास्त्रों में भी कहा गया है कि किसी भी चीज़ की अती नहीं करनी चाहिए. हर किसी चीज़ में संतुलन का होना बेहद जरूरी है. आजकल बच्चों से लेकर पैरेंट्स तक, सभी मोबाइल का बेहद इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में आपसी संवाद होना बंद हो चुका है. ऐसे में एक संतुलन और सामंजस्य बैठाकर मोबाइल का सही उपयोग किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: 'मोदी सर' की क्लास में विद्यार्थियों को मिला 'गुरुमंत्र' : PM ने दीं अहम टिप्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं