विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

पन्नू ने पंजाब के ‘गैंगस्टर’ से एसएफजे में शामिल होने व मान को ध्वजारोहण से ‘रोकने’ को कहा

पन्नू ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक यादव की तुलना पुलिस अधिकारी गोबिंद राम से की जिनकी 1990 में एक बम विस्फोट में मृत्यु हो गई थी. पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर कहा कि पन्नू और उसके संगठन ने पहले भी धमकियां जारी की हैं और राज्य में सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) की ‘कड़ी सुरक्षा’ सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती गई है.

पन्नू ने पंजाब के ‘गैंगस्टर’ से एसएफजे में शामिल होने व मान को ध्वजारोहण से ‘रोकने’ को कहा

चंडीगढ़: घोषित आतंकवादी जीएस पन्नू ने मंगलवार को पंजाब के ‘गैंगस्टर' से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) में शामिल होने और मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत अन्य शीर्ष नेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने से रोकने के लिए कहा है. इसी के साथ पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव को परोक्ष रूप से धमकी दी.

कुछ पत्रकारों को भेजे गए एक ईमेल और ‘पीटीआई-भाषा' को प्राप्त दो वीडियो में पन्नू ने मान की तुलना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से की, जिनकी 31 अगस्त, 1995 को एक बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी. प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल' द्वारा किये गये बम धमाके में 17 अन्य लोगों की भी जान चली गई थी.

पन्नू ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक यादव की तुलना पुलिस अधिकारी गोबिंद राम से की जिनकी 1990 में एक बम विस्फोट में मृत्यु हो गई थी. पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर कहा कि पन्नू और उसके संगठन ने पहले भी धमकियां जारी की हैं और राज्य में सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) की ‘कड़ी सुरक्षा' सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती गई है.

पन्नू के एक अन्य कथित वीडियो में, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना सुरक्षा के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की चुनौती देते हुए दिख रहा है. वीडियो में वह कथित तौर पर कह रहा है, ‘‘मैं मोदी को चुनौती देता हूं, आप अपनी सुरक्षा के बिना दिल्ली आएं. यदि आप लोकप्रिय नेता हैं, तो गणतंत्र दिवस पर बिना सुरक्षा के आएं. एसएफजे खालिस्तान का झंडा फहराकर शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेगा.''

निज्जर की कनाडा के सरे के एक गुरुद्वारे में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. एक अन्य वीडियो में पन्नू ने पंजाब के ‘गैंगस्टर' से एसएफजे में शामिल होने, खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह में भाग लेने और मुख्यमंत्री मान को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने से रोकने के लिए कहा. इसमें उसने गैंगस्टर से कहा कि वह उन्हें ‘शहीद' की मान्यता देगा.

विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत द्वारा पन्नू के खिलाफ तीन फरवरी, 2021 को गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और उसे पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com