विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव: AAP की छात्र इकाई CYSS की शानदार जीत, आयुष खटकड़ बने अध्यक्ष

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सीवाईएसएस के आयुष खटकड़ की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बधाई दी है.

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव: AAP की छात्र इकाई CYSS की शानदार जीत, आयुष खटकड़ बने अध्यक्ष
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आप की छात्र इकाई ने बड़ी जीत हासिल की.
चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई 'छात्र युवा संघर्ष समिति' (सीवाईएसएस) ने शानदार जीत हासिल की है. सीवाईएसएस के आयुष खटकड़ पंजाब यूनिवर्सिटी के नए छात्र अध्यक्ष बने. सीवाईएसएस ने पहली बार छात्र चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही इतनी शानदार जीत हासिल कर ली. कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर छात्र संघ चुनाव के इंचार्ज बनाए गए थे.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आयुष खटकड़ को बधाई दी और लिखा, 'आप' के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है. आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई! आज देश भर का युवा 'आप' की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है. 'आप' युवाओं की पार्टी है. युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे.

सीवाईएसएस की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी आयुष खटकड़ को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, "युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं. आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है. आयुष खटकड़ और पूरी टीम को बधाई!

कैबिनेट मंत्री मेयर ने भी बधाई दी और कहा, "पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस की बड़ी जीत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों की जीत है. भाजपा की साम्प्रदायिक सोच और ऑपरेशन लोटस को युवाओं ने नकारा.

BSF ने अमृतसर के नजदीक पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com