विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

पटना जा रही पलामू एक्सप्रेस झारखंड में पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

पटना जा रही पलामू एक्सप्रेस झारखंड में पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
लातेहार: नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार में ब्लास्ट कर रेल की पटरी उड़ा दी जिसकी वजह से पलामू एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।

पुलिस के मुताबिक आसपास के इलाक़ों में करीब 100 नक्सली मौजूद हैं। हांलाकि अभी तक किसी भी मुसाफ़िर को नुकसान पहुंचने की ख़बर नहीं है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पीछे से भेजी गई राहत ट्रेन के रूट की पटरियों को भी उड़ा दिया है जिसकी वजह से राहत ट्रेन भी बीच में ही रुक गई है।

छिपादोहार रेलवे स्टेशन के मास्टर आरपी भागोतिया ने कहा कि विस्फोट के बाद बरकाकना से पटना जा रही ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। पुलिस उप महानिरीक्षक (पलामू रेंज) साकेत कुमार सिंह ने कहा कि हालांकि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्टेशन मास्टर ने कहा कि छिपादोहार और बारवाडीह स्टेशनों के बीच कुचिला गांव के पास विस्फोट रात करीब आठ बजे हुआ। भाकपा (माओवादी) ने नौ जून को पलामू जिले के उसके कार्यकर्ताओं को मार गिराने के विरोध में बिहार और झारखंड में मंगलवार को 24 घंटे का बंद आहूत किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com