विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

गुड़गांव पहुंचा शिवसैनिकों का बवाल, पाकिस्तानी कलाकारों के नाटक में किया हंगामा

गुड़गांव पहुंचा शिवसैनिकों का बवाल, पाकिस्तानी कलाकारों के नाटक में किया हंगामा
'बांझ' नाम के नाटक का मंचन करता पाकिस्तानी कलाकारों का समूह
गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव में शुक्रवार देर रात एक बार फिर शिवसैनिकों की गुंडागर्दी देखने को मिली। शिवसैनिकों ने शहर में एक नाटक का मंचन करने आए पाक कलाकारों के कार्यक्रम को रोक दिया और जमकर नारेबाज़ी की। कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई में गजल गायक गुलाम अली के संगीत कार्यक्रम को रद्द करने पर मजबूर कर दिया था।

शिवसेना के कार्यकर्ता होने का दावा करते हुए करीब पांच-छह युवक गुड़गांव के एक थियेटर के मंच के ऊपर चढ़ गए, जहां सात पाकिस्तानी अभिनेताओं का एक समूह 'बांझ' नाम के एक नाटक का मंचन कर रहा था।

गुड़गांव नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी सतबीर रोहिल्ला ने बताया, 'उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाये और करीब पांच-दस मिनट तक शो को बाधित किया।' वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर वो निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, गुड़गांव, शिवसेना, पाकिस्तानी नाटक, बांझ, Haryana, Shiv Sena, Pakistani Play, Baanjh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com