विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

एक सप्ताह की शांति के बाद पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

एक सप्ताह की शांति के बाद पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू: लगभग एक सप्ताह तक शांति के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी कार्रवाई की है.

रक्षा मंत्रालय, जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम इलाकों में छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि संघर्षविराम के उल्लंघन में कोई घायल नहीं हुआ है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल हमलों के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन 25 से ज्यादा बार किया जा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, पाकिस्तान, संघर्षविराम का उल्लंघन, Jammu Kashmir, LOC, Pakistan Violates Ceasefire Again
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com