
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बालाकोटे इलाके के सनदोते में घर के पास खेल रहे थे बच्चे
पास में ही गोला गिरने से घायल हो गए बच्चे, अस्पताल भेजा
पाकिस्तानी सेना को कारगर तरीके से जवाब दे रहे भारतीय सैनिक
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि घायल हुए चारों बच्चे बालाकोटे इलाके के सनदोते में एक घर के पास खेल रहे थे जब वहां एक गोला गिरा. उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान पांच साल के साकिब नसीब, आठ साल की राफिया नसीब, 15 साल के तारिक नसीब और 17 साल की ताहिरा नसीब के रूप में हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
VIDEO : संघर्ष विराम का उल्लंघन
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के देर शाम सात बजकर 45 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों एवं मोर्टार से अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया और जानबूझकर बसौनी एवं संदोत गांवों को निशाना बनाया.’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की उकसावेपूर्ण गोलीबारी एवं ‘‘निंदनीय कार्रवाई’’ का पूरी मजबूती एवं कारगर तरीके से जवाब दिया जा रहा है. गोलीबारी जारी है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं