विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

पाकिस्तान ने गांवों को बनाया निशाना, गोलाबारी में दो बच्चों सहित चार घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई

पाकिस्तान ने गांवों को बनाया निशाना, गोलाबारी में दो बच्चों सहित चार घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर असैन्य इलाकों एवं अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी में आज रात दो बच्चे और एक किशोर तथा एक किशोरी घायल हो गए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि घायल हुए चारों बच्चे बालाकोटे इलाके के सनदोते में एक घर के पास खेल रहे थे जब वहां एक गोला गिरा. उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान पांच साल के साकिब नसीब, आठ साल की राफिया नसीब, 15 साल के तारिक नसीब और 17 साल की ताहिरा नसीब के रूप में हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

VIDEO : संघर्ष विराम का उल्लंघन

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के देर शाम सात बजकर 45 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों एवं मोर्टार से अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया और जानबूझकर बसौनी एवं संदोत गांवों को निशाना बनाया.’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की उकसावेपूर्ण गोलीबारी एवं ‘‘निंदनीय कार्रवाई’’ का पूरी मजबूती एवं कारगर तरीके से जवाब दिया जा रहा है. गोलीबारी जारी है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com