पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सुरक्षा सीमा बल की सीमा चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। पाकिस्तान की इस गोलीबारी पर भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चंद्रचेक में सीमा सुरक्षा बल की चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजरों ने गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी।'
उन्होंने कहा, 'वे बीएसएफ की चौकियों को मोर्टार और अन्य हथियारों से निशाना बना रहे हैं। बीएसएफ ने इस गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की।'
पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा सीमा पर रहने वाले नागरिकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को बीएसएफ के प्रमुख डी.के. पाठक ने सीमा का दौरा किया। उनके दौरे के बीच पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी रही।
पाकिस्तान की ओर से बीते तीन दिनों से जारी गोलीबारी के कारण सीमा के पास सांभा और कठुआ जिले के गांवों में रहने वाले 10,000 लोगों को सुरक्षित जगह पर अस्थायी आवासों में स्थानांतरित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं