नई दिल्ली:
मेंढर में पाक घुसपैठ और हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं कि उसके जवानों ने सीमा पार करके भारतीय फौजियों के साथ यह सलूक किया। उल्टे यह आरोप लगा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने गुरुवार को उसके एक सैनिक को मार डाला।
साथ ही पाकिस्तान ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल के रास्ते भारतीय ट्रकों के अपने यहां आने पर रोक लगा दी है। वहीं, यह ख़बर भी अब पुख़्ता तौर पर सामने आ रही है कि घटना के हफ़्तेभर पहले हाफ़िज़ सईद ने एलओसी का दौरा किया था।
सूत्रों के मुताबिक हाफ़िज़ सईद इस घटना से हफ़्तेभर पहले पुंछ में भारत−पाक सीमा पर मौजूद था और लश्कर की बॉर्डर एक्शन टीम को एलओसी पर अपनी गतिविधि और तेज़ करने की हिदायत देने आया था। हालांकि, यह भी किसी से छिपा नहीं है कि हाफ़िज़ सईद की यह बॉर्डर एक्शन टीम पाक सेना के लिए हेल्पिंग हैंड का काम करती है और इसीलिए यह सवाल उठ रहा है कि क्या मेंढ़र में पाक सेना की कार्रवाई हाफ़िज़ सईद के इशारे पर तो नहीं हुई थी।
भारत के गृहमंत्री सुशील शिंदे ने भी कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में हाफिज सईद के होने की जानकारी भारत को है।
हालांकि, दो भारतीय सैनिकों की मौत के बाद दोनों मुल्कों के बीच तल्खी बढ़ी है फिर भी, भारत और पाकिस्तान की सरकारें नहीं चाहतीं कि शांति प्रक्रिया पर कोई असर पड़े। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि भारत और पाक संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
साथ ही पाकिस्तान ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल के रास्ते भारतीय ट्रकों के अपने यहां आने पर रोक लगा दी है। वहीं, यह ख़बर भी अब पुख़्ता तौर पर सामने आ रही है कि घटना के हफ़्तेभर पहले हाफ़िज़ सईद ने एलओसी का दौरा किया था।
सूत्रों के मुताबिक हाफ़िज़ सईद इस घटना से हफ़्तेभर पहले पुंछ में भारत−पाक सीमा पर मौजूद था और लश्कर की बॉर्डर एक्शन टीम को एलओसी पर अपनी गतिविधि और तेज़ करने की हिदायत देने आया था। हालांकि, यह भी किसी से छिपा नहीं है कि हाफ़िज़ सईद की यह बॉर्डर एक्शन टीम पाक सेना के लिए हेल्पिंग हैंड का काम करती है और इसीलिए यह सवाल उठ रहा है कि क्या मेंढ़र में पाक सेना की कार्रवाई हाफ़िज़ सईद के इशारे पर तो नहीं हुई थी।
भारत के गृहमंत्री सुशील शिंदे ने भी कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में हाफिज सईद के होने की जानकारी भारत को है।
हालांकि, दो भारतीय सैनिकों की मौत के बाद दोनों मुल्कों के बीच तल्खी बढ़ी है फिर भी, भारत और पाकिस्तान की सरकारें नहीं चाहतीं कि शांति प्रक्रिया पर कोई असर पड़े। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि भारत और पाक संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलओसी पर गोलीबारी, भारत-पाक सीमा, पाकिस्तान का विरोध, एलओसी सील, भारतीय ट्रक लौटे, LoC Close, Indian Trucks Return, UN Inquiry, Firing At LoC, India Pakistan