विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार कर चुकी है जैश पर कार्रवाई

इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार कर चुकी है जैश पर कार्रवाई
फाइल फोटो
पठानकोट हमला मामले में पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को बुधवार को हिरासत में ले लिया। साथ ही जैश की मिलिट्री विंग के चीफ और मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ को भी हिरासत में ले लिया। ऐसा नहीं है कि पहली बार जैश पर कार्यवाही हो रही है। जैश को 2001 में भारत की संसद पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जनवरी, 2002 में बैन कर दिया था और मसूद को नजरबंद कर दिया गया था।

---------- ----------- --------- --------- ---------- --------- --------- --------- -------- -------
यह भी पढ़ें - पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड जैश चीफ मसूद अजहर को पाक ने हिरासत में लिया
---------- ----------- --------- --------- ---------- --------- --------- --------- -------- -------

बदल लिया था नाम
जैश ने तब अपना नाम बदलकर खुद्दम-उल-इस्लाम और जमात-उलफुरकन कर दिया था। पाकिस्तान ने तब जैश और लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को गिरफ्तार भी किया था, क्योंकि भारत ने संसद हमले के लिए इनको दोषी ठहराया था। मुशर्रफ की इस कार्यवाही पर तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने भी तारीफ की थी।

---------- ----------- --------- --------- ---------- --------- --------- --------- -------- -------
यह भी पढ़ें - मसूद अजहर जिसने रची थी 2001 के संसद हमले की साजिश
---------- ----------- --------- --------- ---------- --------- --------- --------- -------- -------

किसने बनाया जैश ए मोहम्मद
जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान का एक जिहादी संगठन है। इसे आतंकी मसूद अजहर ने मार्च 2000 में बनाया था। जनवरी 2002 में इसने अपना नाम बदलकर खुद्दम उल इस्लाम कर लिया था।

भारतीय जेल में रह चुका है इसका सरगना
इसका सरगना मसूद अजहर एक समय भारतीय जेल में बंद था। वह 17 साल पहले 1999 में कांधार हाईजैक मामले में रिहा हुआ था। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 1999 को 5 हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइंस के एक हवाई जहाज आईसी-814 को हाइजैक कर लिया था। इसके बाद आतंकियों ने भारत सरकार के सामने 178 यात्रियों की जान के बदले तीन आतंकियों की रिहाई का सौदा किया था। भारत सरकार ने यात्रियों की जान बचाने के लिए जिन तीनों आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया था उनमें मसूद अजहर भी शामिल था। अजहर के अलावा दो आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैश ए मोहम्मद, नवाज शरीफ, पठानकोट हमला, कंधार विमान अपहरण, Jaish E Mohammed, Nawaj Sharif, मसूद अजहर, Masood Azhar, Pathankot Attack, Kandhar Plane Hijack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com