विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

नए साल से पहले सीमा में घुस रही थी पाक की खतरनाक BAT, पीछे से हो रही थी कवर फायरिंग, तभी भारतीय सेना से हुआ सामना

बीएटी का दस्ता जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम सेक्टर में रविवार तड़के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था.

नए साल से पहले सीमा में घुस रही थी पाक की खतरनाक BAT, पीछे से हो रही थी कवर फायरिंग, तभी भारतीय सेना से हुआ सामना
प्रतीकात्मक तस्वीर.
श्रीनगर:

भारतीय सेना (Indian Army) की चौकी पर हमला करने के लिए रविवार को LoC में घुस रही पाकिस्तान (Pakistan) की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. बीएटी का यह दस्ता जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम सेक्टर में रविवार तड़के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. घुसपैठिए घने जंगल से होकर सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट जैसे भारी हथियारों से कवर फायरिंग से मदद मिल रही थी.

इसके बावजूद भी भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया और पूरी रात दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. सैनिकों ने घने जंगलों और मुश्किल रास्तों में काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

T-90 सहित 600 युद्धक टैंकों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी में पाक, भारत से लगती सीमा पर होगी तैनाती!

पाकिस्तानी फायरिंग, खराब मौसम और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए कुछ घुसपैठिए वहां से भागने में भी कामयाब रहे. घुसपैठियों ने पाकिस्तानी रेगूलर की तरह लड़ाकू पोशाक पहनी हुई थीं और उनके पास जो सामान था उस पार पाकिस्तानी मार्का था.

पाकिस्तान की नापाक हरकत! किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय चौकियों और गावों पर दागे गोले

कुछ घुसपैठियों ने चकमा देने के लिए बीएसफ की वर्दी पहन रखी थी. घुसपैठिए आईईडी, ज्वलनशील सामग्री, विस्फोटक, हथियार और विस्फोटक सामग्री के जखीरे के साथ आए थे. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घुसपैठिए नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना की चौकी पर भीषण हमला करने के इरादे से आए थे. लेकिन भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नए साल से पहले घुसपैठियों के नापाक इरादों को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया. 

दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर हमले के लिए बनेगी 'सर्जिकल स्ट्राइक' यूनिट, अजीत डोभाल का है आइडिया

भारतीय सेना ने इस पर कहा है कि वे पाकिस्तान से कहेंगे कि वे मारे गए अपने सैनिकों के शव ले जाएं, क्योंकि पाकिस्तानी चौकियों की तरफ से ही उन्हें कवर फायरिंग के जरिए मदद दी जा रही थी.

'सर्जिकल स्ट्राइक का हुआ था बहुत प्रचार' वाले पूर्व सेना अधिकारी के बयान पर आर्मी चीफ का यह था जवाब

VIDEO- कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 6 आतंकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'राम मंदिर और 370 का वादा पूरा किया, अब...': कानून मंत्री ने NDTV से किया मोदी 3.0 के एजेंडे का खुलासा
नए साल से पहले सीमा में घुस रही थी पाक की खतरनाक BAT, पीछे से हो रही थी कवर फायरिंग, तभी भारतीय सेना से हुआ सामना
सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर
Next Article
सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com