
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए जवाबी कार्रवाई की बात कही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत मास्टमाइंड को नहीं छोड़ेगा. बुधवार को एनडीटीवी मराठी के कॉन्क्लेव में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह घटना निंदनीय है. ये एक प्रकार से भारत को विभाजित करने का प्रयास था.'
काश्मीरमधील दहशतवादी हल्ल्याचा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसांनी केला निषेध | NDTV मराठी#NDTVMarathiManch #PahalgamTerroristAttack #NDTVMarathi pic.twitter.com/8rJGp9QbH3
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) April 23, 2025
केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगाः देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि कश्मीर हमले का उद्देश्य सभी को अपना काम बंद करने पर मजबूर करना है. हम उनके एजेंडे के आगे नहीं झुकेंगे. हम अपना काम पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.
#2Dooni4 | 'हमले के मास्टरमाइंड को भारत नहीं छोड़ेगा' - पहलगाम हमले पर NDTV से बोले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस@jitendradixit | #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/OLfn6udzJi
— NDTV India (@ndtvindia) April 23, 2025
मृतकों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह भी घोषणा की कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गये महाराष्ट्र के 6 लोगों के परिवारों को सरकार कि ओर से 5 लाख दिए जायेंगे. वहा फँसे हुए लोगों को जल्द-से-जल्द सकुशल लाने का प्रबंध सरकार कर रही है.
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के मृतक
संतोश जगदाले- पुणे
कौस्तुभ गंबोटे- पुणे
संजय लेले- ठाणे
अतुल मोने- ठाणे
हेमंत जोशी- ठाणे
दिलीप डिसले- मुंबई
यह भी पढे़ं - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौकस पाकिस्तान, भारत से कार्रवाई का डर : सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं