विज्ञापन

पहलगाम आतंकी हमले पर NDTV मराठी कॉन्क्लेव में देवेंद्र फडणवीस बोले- भारत मास्टरमाइंड को छोड़ेगा नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत मास्टमाइंड को नहीं छोड़ेगा. बुधवार को NDTV मराठी के कॉन्क्लेव में CM फडणवीस ने कहा कि केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.

पहलगाम आतंकी हमले पर NDTV मराठी कॉन्क्लेव में देवेंद्र फडणवीस बोले- भारत मास्टरमाइंड को छोड़ेगा नहीं
NDTV मराठी कॉन्क्लेव में देवेंद्र फडणवीस.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए जवाबी कार्रवाई की बात कही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत मास्टमाइंड को नहीं छोड़ेगा. बुधवार को  एनडीटीवी मराठी के कॉन्क्लेव में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.

मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है. इस हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत हुई है. 

पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह घटना निंदनीय है. ये एक प्रकार से भारत को विभाजित करने का प्रयास था.'


केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगाः देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि कश्मीर हमले का उद्देश्य सभी को अपना काम बंद करने पर मजबूर करना है. हम उनके एजेंडे के आगे नहीं झुकेंगे. हम अपना काम पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. केंद्र सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा.

मृतकों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह भी घोषणा की कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गये महाराष्ट्र के 6 लोगों के परिवारों को सरकार कि ओर से 5 लाख दिए जायेंगे. वहा फँसे हुए लोगों को जल्द-से-जल्द सकुशल लाने का प्रबंध सरकार कर रही है.

पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के मृतक

संतोश जगदाले- पुणे 
कौस्तुभ गंबोटे- पुणे 
संजय लेले- ठाणे
अतुल मोने- ठाणे
हेमंत जोशी- ठाणे
दिलीप डिसले- मुंबई

यह भी पढे़ं - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौकस पाकिस्तान, भारत से कार्रवाई का डर : सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com