मुझे उस पर 100% शक है... ऋषि भट्ट
'मुझे उस पर 100% शक है... मैं जिपलाइन पर निकला और उसने 'अल्लाह हू-अकबर, अल्लाह हू-अकबर, अल्लाह हू-अकबर' के तीन बार नारे लगाए और आतंकियों फायरिंग शुरू कर दी.' पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिससे जांच एजेंसियों को आतंकियों के बारे में सुराग मिल सकते हैं. यह वीडियो पहलगाम की बैसरन घाटी में जिपलाइन का लुफ्त उठा रहे एक सैलानी के वीडियो में कैद हुआ था. इस वीडियो में जिपलाइन कर रहे सैलानी ऋषि भट्ट ने उस दिन की पूरी कहानी साझा की है. ऋषि भट्ट का कहना है कि उसे जिपलाइन वाले शख्स पर शक है, उसे आतंकियों के बारे में कुछ पता हो सकता है.
मुझे जिपलाइन वाले शख्स पर 100% शक
ऋषि भट्ट ने न्यूज एजेंसी ANI को दिये इंटरव्यू में बताया, 'मुझे उस जिपलाइन वाले शख्स 100% शक है, क्योंकि मेरे आगे जिपलाइन करने वाले 9 लोग थे. इन लोगों को उसने आराम से जिपलाइन करवाया, लेकिन जैसे ही मैं निकला जिपलाइन पर तो वो बंदा तीन बार 'अल्लाह-हू अकबर' बोला और इसके बाद ही आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. मुझे तब इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन हमले के बाद 23 अप्रैल को जब मैं अहमदाबाद पहुंचा और शाम को बैठकर पूरी फैमिली के साथ वीडियो देख रहा था. तब ये बात मेरे नोटिस में आई की जिपलाइन करवाने वाले शख्स ने क्या किया था.
और वो बोलने लगा- 'अल्लाह-हू अकबर'
जिपलाइन के समय को याद करते हुए ऋषि भट्ट ने बताया, 'वीडियो में मैंने ध्यान दिया कि जिपलाइन वाला शख्स पहले- मिनी स्विट्जरलैंड, मिनी स्विट्जरलैंड कह रहा था, लेकिन जैसे ही मुझे उसने जिपलाइन पर आगे भेजा, तो उसने तीन बार अल्लाह-हू अकबर के नारे लगाए. इससे मेरा शक उस पर जा रहा है. मुझे शक है कि वो बंदा इसमें शामिल हो सकता है या फिर उसे हमले के बारे में कुछ पता हो सकता है, क्योंकि मेरे आगे निकलने लोगों के समय वो कुछ नहीं बोला, लेकिन मेरे निकलते ही उसने नारे लगाए और फायरिंग शुरू हो गई.'
जिपलाइन ऑपरेटर को NIA ने किया तलब
ऋषि भट्ट अपनी फैमिली के साथ दोपहर में पहलगाम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाए. कुछ तस्वीरें खीचीं. तब तक वहां माहौल ठीक था. इसके बाद उन्होंने जिपलाइन का टिकट लिया. उन्होंने कहा कि हमारे पहले तीन लोगों की एक फैमिली थी. उसके बाद दूसरे तीन लोगों की एक फैमिली थी. उसके बाद हम लोग थे. सब लोग नीचे पहुंच गए. मेरी वाइफ और बेटा भी नीचे पहुंच चुका था. उनके सामने ही आतंकियों ने कुछ लोगों को गोली मार दी थी. बताया जा रहा है कि जिपलाइन कराने वाले शख्स को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
इसे भी पढ़ें:- मैं 7 मिनट से बचा... पहलगाम हमले का जिपलाइन से वीडियो बनाने वाले टूरिस्ट की आपबीती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं