विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

करोड़ों की संपत्ति के मालिक फारूक अब्दुल्ला को चाहिए रसोई गैस सब्सिडी!

करोड़ों की संपत्ति के मालिक फारूक अब्दुल्ला को चाहिए रसोई गैस सब्सिडी!
फारुक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल में रसोई गैस सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, जिसके कारण वह विवादों में हैं तथा इसको लेकर उनके विरोधियों ने उनकी आलोचना की है।

मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने दुर्गा नाग में सुपर गैस सर्विस को गैर आधार कार्ड आधारित एलपीजी सब्सिडी स्थानांतरण का एक फार्म इस साल 14 अगस्त को जमा करवाया था। एचपी गैस की इस वितरक कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पिछले साल लोकसभा चुनाव में उन्होंने 10 लाख रूपये से अधिक की सालाना आय तथा 13 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। उन्हें अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार चुनावी हार का सामना करना पड़ा था।

गैस सब्सि़डी के मुद्दे पर अब्दुल्ला से प्रतिक्रिया हासिल करने के प्रयास सफल नहीं हो सके, क्योंकि उनके स्टाफ ने बताया कि वह एक बैठक में व्यस्त हैं।

सत्तारूढ़ पीडीपी के प्रवक्ता वहीदुर्र रहमान पारा ने उनकी ‘बड़ी संपत्ति’ होने के बावजूद एलपीजी सब्सिडी मांगने के लिए अब्दुल्ला की आलोचना की।

पारा ने कहा, ‘वह (अब्दुल्ला) समझते हैं कि वह एक शहजादे हैं। उनके परिवार ने काफी संपत्ति जमा की है, फिर भी वह सब्सिडी मांग रहे हैं। यदि वह इतने गरीब हैं तो हम उन्हें छह साल के लिए निशुल्क गैस आपूर्ति की पेशकश करते हैं।’

प्रधानमंत्री कई माह से इस बात की अपील कर रहे हैं कि संपन्न लोगों को रसोई गैस सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए ताकि इसका लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस अपील पर पहले प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला ने जुलाई में कहा था कि इसे सांसदों की अंतरात्मा पर छोड़ देना चाहिए कि क्या वह रसोई गैस साब्सिडी लेना चाहते हैं या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
करोड़ों की संपत्ति के मालिक फारूक अब्दुल्ला को चाहिए रसोई गैस सब्सिडी!
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com