पूर्व केंद्रीय नेता और आरएलडी के अध्यक्ष अजित सिंह दिल्ली के अपने सरकारी मकान को पिता के नाम पर स्मारक बनवाने की मांग को लेकर अड़ गए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर 12 तुगलक रोड के बंगले के बाहर पंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने इस पर पानी फेर दिया। कई जगहों से अजित सिंह समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।
अजित और उनके बेटे जयंत चौधरी लोकसभा चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद विरोध शुरू हुआ और स्मारक बनाने की मांग उठी।
गौरतलब है कि अजित सिंह इस सरकारी बंगले को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्मारक में बदलने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने इस मांग को ठुकरा दिया है।
सरकारी बंगलों को दिवंगत नेताओं के नाम पर स्मारक में बदलने पर सरकार ने रोक लगा दी थी, वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि पिछली सरकार में मंत्री रहते हुए अजित सिंह ने इस बंगले में स्मारक क्यों नहीं बनवाया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं