विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

देश में 15-18 साल के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को Covid-19 Vaccine की पहली खुराक मिली : मनसुख  मांडविया

देश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविड टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक मिल चुकी है.  

देश में 15-18 साल के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को Covid-19 Vaccine की पहली खुराक मिली : मनसुख  मांडविया
भारत ने 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया. 
नई दिल्ली:

देश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविड टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक मिल चुकी है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सुबह सात बजे तक भारत में कोविडरोधी टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 192.52 करोड़ से अधिक थी.  देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) 16 मार्च को शुरू किया गया था और अब तक इस आयु वर्ग के 3 करोड़ 30 लाख से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 

भारत ने 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया.  अब तक इस आयु वर्ग के 5 करोड़ 92 लाख लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है. मांडविया ने ट्वीट किया, “युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.  15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 80 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक प्राप्त की है. ”

देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था.  अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. बाद में टीकाकरण अभियान का दायरा चरणबद्ध तरीके से बाकी आबादी के लिये बढ़ाया गया. 





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com