विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

स्मृति ईरानी ने बताई वजह- कैसे कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को दी शिकस्त....

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराने का कारण बताया.

स्मृति ईरानी ने बताई वजह- कैसे कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को दी शिकस्त....
स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में दी थी शिकस्त. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराने का कारण बताया. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का कहना है कि 2014 में उन्होंने देखा कि संसदीय क्षेत्र के लोग खाने के लिए मिट्टी से अनाज के दाने चुन रहे थे. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद संसदीय सीट से मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों ने उन्हें समझाया कि इलाके में कुछ तो दिक्कत है और लोगों को मदद की जरूरत है. ईरानी ने कहा, 'अमेठी की बात आने पर मुझे कुछ भी मजाक नहीं लगता. 2014 में मैंने लोगों को मिट्टी से अनाज चुनते हुए देखा है.'

यह भी पढ़ें: लोकसभा में सीटें आवंटित : स्मृति ईरानी पहली पंक्ति में, राहुल गांधी दूसरी पंक्ति में बैठेंगे

उन्होंने कहा, 'जब लोगों के पास खाने को ना हो और बतौर नेता आप उनके कंधे पर खड़े होकर प्रधानमंत्री बन जाएं, मुझे इससे चैन नहीं पड़ता.' इस दौरान ईरानी से सवाल किया गया था कि पांच साल पहले 2014 में चुनाव हारने के बाद वह 2019 में कैसे जीत गईं. अपनी जीत का श्रेय 2014 के चुनाव में मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों को देते हुए ईरानी ने कहा, '2014 में मुझे मिले वोट इसका संकेत थे कि लोगों को मदद की जरूरत है. मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी.'

यह भी पढ़ें: अमेठी में बोलीं स्मृति ईरानी, राहुल तो चिराग लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलते थे

उन्होंने कहा, 'मैं वहां जीतने के लिए नहीं रूकी थी.' उन्होंने कहा, 'मैं संभवत: इसलिए जीत गई, क्योंकि पांच साल में कभी भी मैंने अमेठी के लोगों को अपना वोट बैंक नहीं समझा. मैं उनसे अपने साथी या परिवार के सदस्य के रूप में जुड़ी.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेठी के 25 लाख लोगों के सामने खड़ी चुनौतियों का हल खोजना चाहती हैं. ईरानी ने कहा कि वह ऐसी ही राजनीति करती हैं. 2019 में अमेठी से टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं होने के बावजूद वह पांच साल तक वहां रूकीं और लोगों के साथ मिलकर काम करती रहीं, क्योंकि वह ऐसी ही राजनीति में विश्वास करती हैं.

VIDEO: अमेठी में राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तगड़ा हमला​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com