दीपावली पर्व के मौके पर दिल्ली में 180 से अधिक जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। दमकल कार्यालय में लगभग पूरे शहर से आग लगने को लेकर सूचना मिली, लेकिन कहीं से बड़ी घटना होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि रविवार रात आठ बजे से लेकर अभी तक हम लोगों को कुल 184 बार आग लगने की सूचना मिली है।
अधिकारी ने बताया कि शहर में रात आठ बजे से लेकर मध्यरात्रि तक आग लगने को लेकर 95 बार सूचना मिली। उसके बाद आग को लेकर 89 फोन कॉल आईं। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की कोई बड़ी घटना या कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी छोटी-मोटी घटनाएं हैं।
एक अन्य दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के पास शाम छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक 75 बार फोन आया। अधिकारी ने कहा कि दीवाली के दिन उनके 99 प्रतिशत कर्मचारी काम पर रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं