विधायक जगबंधु माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की नवरंगपुर जिले में एक जनसभा में संदिग्ध माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्वर:
उड़ीसा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक जगबंधु माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की नवरंगपुर जिले में एक जनसभा में संदिग्ध माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने कहा कि राज्य के प्रमुख आदिवासी नेताओं में शामिल और उमरकोट से विधायक 39 वर्षीय माझी भूमि पट्टे वितरित करने के लिए गोणा गांव में गए थे, जहां यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस जनसभा में भूमि पट्टे वितरित करने का काम चल रहा था, तभी चार अज्ञात सशस्त्रधारी व्यक्ति आयोजन स्थल पर पहुंचे और गोलियां चला दीं। इसमें माझी और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस घटना में माओवादियों के शामिल होने का संदेह है। तथ्यों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। जिस इलाके में यह वारदात हुई वह छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र से सटा हुआ है। पुलिस अधीक्षक (नवरंगपुर) नीति शेखर ने कहा कि माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी पीके पत्रो के शव को रायगढ़ पुलिस थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधायक हत्या, उड़ीसा, माओवादी