
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच लोगों में देशभक्ति का जज्बा हिलोरे मार रहा है. लोग देश की सेवा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार बैठे हैं. इसका एक नजारा शनिवार का चंडीगढ़ में नजर आया. चंडीगढ़ प्रशासन ने सिविल डिफेंस में वालंटियर बनने के लिए युवाओं से अपील की थी. प्रशासन ने इच्छुक लोगों को शनिवार को शहर में एक जगह पर बुलाया था. शनिवार को उस जगह पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. सिविल डिफेंस वालंटियर बनने पहुंचे युवा 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे.
चंडीगढ़ प्रशासन की अपील पर उमड़े युवा
— Chandigarh Admn (@chandigarh_admn) May 10, 2025
चंडीगढ़ के जिला उपायुक्त निशांत यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास बहुत से लोगों के आवेदन और अनुरोध है कि वो सिविल डिफेंस से जुड़कर अपना योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि इस तरह के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए शनिवार को शहर के टैगोर थियेटर में एक कैंप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि जो लोग सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में काम करना चाहते हैं, वो आएं और अपना नाम लिखवाएं. उन्होंने कहा था कि इन लोगों को तीन घंटे की एक ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रक्रिया के बाद लोगों को काम का बंटवारा किया जाएगा. उन्होंने युवाओं से खासतौर पर इसके लिए अपील की थी.
#WATCH | Huge lines seen in Chandigarh when local announcements were made for volunteers to aid in the assistance. pic.twitter.com/Q7YXWRg50J
— ANI (@ANI) May 10, 2025
चंडीगढ़ के जिला उपायुक्त की इस अपील पर शनिवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस नामांकन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए युवा सुबह से ही टैगोर थिएटर पहुंचने लगे थे.वहां भीड़ बढ़ जाने के बाद प्रशासन ने लोगों को सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क जाने के लिए कहा. वहां पहुंचे युवा 'भारत माता की जय' के जयकारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: रात-दिन गोलाबारी, घर-कारों पर अटैक.... जम्मू में पाकिस्तान का पाप देखिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं