
JBT Teacher recruitment 2025 : क्या आप भी सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो फिर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. समग्र शिक्षा चंड़ीगढ़ की ओर से जूनियर टीचर के 218 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें 111 पद पर अनारक्षित, 44 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 41 पद अनुसूचित जाति और 22 पद EWUS के लिए आरक्षित हैं. जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं वो लोग आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन 7 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जो कि 28 अगस्त 2025 तक चलेगा. हालांकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क आप 30 अगस्त, 2025 (दोपहर 2 बजे) तक जमा कर सकते हैं.
भारत के इस राज्य की महिलाएं हैं ज्यादा पढ़ी-लिखी, आइए जानते हैं नाम
JBT Teacher शैक्षिक योग्यता 2025
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट या इसके समकक्ष योग्यता आवश्यक है.
एनसीटीआई (NCTI) द्वारा मान्यता प्राप्त न्यूनतम 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड)
उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) में पास होना आवश्यक है.
JBT Teacher आयु सीमा 2025 - JBT Teacher Age Limit 2025
वहीं, इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 37 साल.
उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट जी जाएगी.
JBT के लिए आवेदन शुल्क 2025
आवेदन शुल्क 1000 है, लेकिन SC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं