हाल ही में गिरफ्तार अलकायदा भारत का प्रमुख मोहम्मद आसिम और अब्दुल रहमान।
नई दिल्ली:
अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट के लिए काम करने वाले एक और शख्स की उत्तर प्रदेश के संभल से गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार जफर मसूद सेल्स टैक्स विभाग में बतौर कांट्रेक्टर कार्यरत था लेकिन वह अलकायदा के लिए भारत में काम करने वाले ऑपरेटिव्स तक हवाला का पैसा पहुंचाने का काम भी करता था।
जफर मसूद नेटवर्क के लिए पहुंचाता था पैसा
संभल के ही रहने वाले दिल्ली से गिरफ्तार हुए अलकायदा भारत के चीफ मोहम्मद आसिफ को ईरान के रास्ते पाक तक पहुंचने के लिए फंड्स पहुंचाने का काम भी जफर मसूद ने ही किया था। इस मामले में स्पेशल सैल ने अब तक भारत में अलकायदा के नैटवर्क से जुड़े तीन लोगों की गिरफ्तारी किया है। जबकि बाकी मैंबर्स की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।
आसिफ को पाक-अफगान सीमा तक पहुंचाया था
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद जफर मसूद उर्फ गुड्डू और अब्दुल रहमान पर आरोप हैं कि वे भारत में आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन नेटवर्क अलकायदा के लिए काम कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी मुमकिन हो पाई अलकायदा के भारत में चीफ मोहम्मद आसिफ की गिरफ्तारी के बाद। उससे पूछताछ में एक-एक कर भारत में अलकायदा के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिलती गई। अब्दुल रहमान को जहां कटक से गिरफ्तार किया गया है वहीं जफर मसूद को उत्तरप्रदेश के संभल से। पुलिस के मुताबिक जफर मसूद ही वह शख्स है जिसने मोहम्मद आसिफ को अलकायदा के आकाओं से मिलने जाने के लिए ईरान के रास्ते पाक-अफगान बॉर्डर तक पहुंचने के लिए हवाला के मार्फत 600 यूएस डॉलर पहुंचाए थे।
जफर मसूद ने भी ली थी हथियारों की ट्रेनिंग
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद आसिफ जियारत करने के लिए ईरान के रास्ते क्वैटा होते हुए वजीरिस्तान से पाक-अफगान बॉर्डर तक गया था। वहां उसकी अलकायदा में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग हुई थी। इसके बाद आसिफ भारत लौट आया था और यहां अलकायदा का मॉड्यूल खड़ा करने के लिए युवाओं को शामिल करने की कोशिश में था। इससे पहले जफर मसूद खुद भी साल 1999 में लाहौर बस सेवा से लाहौर से होते हुए मनसेरा तक पहुंचा था, जहां उसे हथियारों की ट्रेनिंग दी गई थी। वह आतंकी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन के लिए भी काम कर चुका है। पुलिस के मुताबिक अलकायदा के अमीर आसिम ओमर से जफर मसूद खुद भी लगातार संपर्क में रहता था। आसिम अलकायदा के एक और मेंबर कासिम को हिदायत देता था कि उसे जफर तक हवाला का पैसा पहुंचाना है। पुलिस की मानें तो इनके कुछ मंसूबों के बाबत खुलासा हो चुका है लेकिन अभी कुछ और गिरफ्तारियां बाकी हैं, जिसके बाद ही पूरा मकसद साफ हो पाएगा।
जफर मसूद नेटवर्क के लिए पहुंचाता था पैसा
संभल के ही रहने वाले दिल्ली से गिरफ्तार हुए अलकायदा भारत के चीफ मोहम्मद आसिफ को ईरान के रास्ते पाक तक पहुंचने के लिए फंड्स पहुंचाने का काम भी जफर मसूद ने ही किया था। इस मामले में स्पेशल सैल ने अब तक भारत में अलकायदा के नैटवर्क से जुड़े तीन लोगों की गिरफ्तारी किया है। जबकि बाकी मैंबर्स की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।
आसिफ को पाक-अफगान सीमा तक पहुंचाया था
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद जफर मसूद उर्फ गुड्डू और अब्दुल रहमान पर आरोप हैं कि वे भारत में आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन नेटवर्क अलकायदा के लिए काम कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी मुमकिन हो पाई अलकायदा के भारत में चीफ मोहम्मद आसिफ की गिरफ्तारी के बाद। उससे पूछताछ में एक-एक कर भारत में अलकायदा के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिलती गई। अब्दुल रहमान को जहां कटक से गिरफ्तार किया गया है वहीं जफर मसूद को उत्तरप्रदेश के संभल से। पुलिस के मुताबिक जफर मसूद ही वह शख्स है जिसने मोहम्मद आसिफ को अलकायदा के आकाओं से मिलने जाने के लिए ईरान के रास्ते पाक-अफगान बॉर्डर तक पहुंचने के लिए हवाला के मार्फत 600 यूएस डॉलर पहुंचाए थे।
जफर मसूद ने भी ली थी हथियारों की ट्रेनिंग
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद आसिफ जियारत करने के लिए ईरान के रास्ते क्वैटा होते हुए वजीरिस्तान से पाक-अफगान बॉर्डर तक गया था। वहां उसकी अलकायदा में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग हुई थी। इसके बाद आसिफ भारत लौट आया था और यहां अलकायदा का मॉड्यूल खड़ा करने के लिए युवाओं को शामिल करने की कोशिश में था। इससे पहले जफर मसूद खुद भी साल 1999 में लाहौर बस सेवा से लाहौर से होते हुए मनसेरा तक पहुंचा था, जहां उसे हथियारों की ट्रेनिंग दी गई थी। वह आतंकी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन के लिए भी काम कर चुका है। पुलिस के मुताबिक अलकायदा के अमीर आसिम ओमर से जफर मसूद खुद भी लगातार संपर्क में रहता था। आसिम अलकायदा के एक और मेंबर कासिम को हिदायत देता था कि उसे जफर तक हवाला का पैसा पहुंचाना है। पुलिस की मानें तो इनके कुछ मंसूबों के बाबत खुलासा हो चुका है लेकिन अभी कुछ और गिरफ्तारियां बाकी हैं, जिसके बाद ही पूरा मकसद साफ हो पाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट, अलकायदा, जफर मसूद, एक और सदस्य पकड़ा गया, मोहम्मद आसिफ, आतंकवाद, अब्दुल रहमान, संभल, उत्तर प्रदेश, Al Qaeda Indian Subcontinent, Al Qaeda, Terrorism, Jafar Masood, One Member Arrested, Mohammad Asif, Abdul Rahman, Sambhal, UP