बेंगलुरु:
कर्नाटक में 4 फरवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सरकार को संकट में डालने की कोशिश में शुक्रवार को एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया।
बेंगलुरु से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर स्थित तारिकेरे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डीएस सुरेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए अपना त्यागपत्र विधानसभाध्यक्ष केजी बोपैया के कार्यालय को सौंप दिया है।"
सुरेश ने कहा, "मैंने अनुरोध किया है कि इस्तीफा जल्द से जल्द स्वीकार कर लिया जाए। इस्तीफा स्वीकार होते ही मैं भाजपा से इस्तीफा दे दूंगा और केजेपी (कर्नाटक जनता पार्टी) में शामिल हो जाऊंगा।"
सुरेश के इस्तीफे साथ बोपैया के पास अब दो विधायकों का इस्तीफा लम्बित हो गया है। बोपैया ने नागाताना सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विट्टल कटकडोंडा का इस्तीफा पिछले मंगलवार से ही तकनीकी आधार पर रोक रखा है।
यदि बोपैया ने सुरेश और कटकडोंडा का इस्तीफा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने (सोमवार) से पहले स्वीकार कर लिया, तो शेट्टार सरकार का भविष्य निर्दलीयों पर निर्भर हो जाएगा।
इन दो इस्तीफों के साथ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संख्या बल विधानसभाध्यक्ष सहित 104 रह जाएगा। पार्टी को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन प्राप्त है, जो सरकार में मंत्री है।
कर्नाटक विधानसभा की कुल क्षमता 225 सदस्यों की है, जिसमें एक नामित सदस्य होता है।
बेंगलुरु से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर स्थित तारिकेरे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डीएस सुरेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए अपना त्यागपत्र विधानसभाध्यक्ष केजी बोपैया के कार्यालय को सौंप दिया है।"
सुरेश ने कहा, "मैंने अनुरोध किया है कि इस्तीफा जल्द से जल्द स्वीकार कर लिया जाए। इस्तीफा स्वीकार होते ही मैं भाजपा से इस्तीफा दे दूंगा और केजेपी (कर्नाटक जनता पार्टी) में शामिल हो जाऊंगा।"
सुरेश के इस्तीफे साथ बोपैया के पास अब दो विधायकों का इस्तीफा लम्बित हो गया है। बोपैया ने नागाताना सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विट्टल कटकडोंडा का इस्तीफा पिछले मंगलवार से ही तकनीकी आधार पर रोक रखा है।
यदि बोपैया ने सुरेश और कटकडोंडा का इस्तीफा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने (सोमवार) से पहले स्वीकार कर लिया, तो शेट्टार सरकार का भविष्य निर्दलीयों पर निर्भर हो जाएगा।
इन दो इस्तीफों के साथ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संख्या बल विधानसभाध्यक्ष सहित 104 रह जाएगा। पार्टी को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन प्राप्त है, जो सरकार में मंत्री है।
कर्नाटक विधानसभा की कुल क्षमता 225 सदस्यों की है, जिसमें एक नामित सदस्य होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, सरकार का संकट, डीएस सुरेश, जगदीश शेट्टार, विधायक का इस्तीफा, MLA Resigns, Karanataka, Jagdish Shettar, Government In Minority