जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कलारूस वन क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि एक जवान गंभीर रूप से घायल था। उसे श्रीनगर के बादामी बाग स्थित सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
इस बीच, राष्ट्रीय रायफल के आतंकवाद निरोधी दस्ते और आतंकवादियों के बीच कलारूस वन क्षेत्र में भयानक मुठभेड़ जारी है। यह इलाका श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर है। कुपवाड़ा जिले में ही एक अन्य घटना में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं