यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सपा गठबंधन ने जीत के सपने सजो रखे थे. लेकिन उनके सारे सपने पलभर में धूमिल हो गए. इस बीच एसबीएसपी के प्रमुख ओपी राजभर के अमित शाह से मिलने की खबरें काफी सुर्खियों में छाई. जिसके बाद खबरें और तेज हो गई कि राजभर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि इन खबरों पर ओपी राजभर खंड़न कर दिया है.
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मुलाकात की खबर पर SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि, “ ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला. राजभर बोले कि हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने में लगे हैं.
ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला। हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं: गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर pic.twitter.com/ndnkGHuus8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2022
ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था. चुनाव में राजभर के दल ने 6 सीट जीती. हालांकि चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है. अमितशाह के मुलाकात की खबर सामने आने के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात को पूरी तरह नकार दिया.
VIDEO: मणिपुर CM को लेकर आज फैसला संभव, निर्मला सीतारमन और किरेन रिजिजू आज राज्य के दौरे पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं