विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

‘न मैं दिल्ली गया और न किसी से मिला’- अमित शाह से मुलाकात पर SBSP अध्यक्ष राजभर की सफाई

पिछले कुछ दिनों से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीजेपी में शामिल होने की खबर आ रही है. लेकिन ओपी राजभर ने इन खबरों का खंड़न कर दिया. उन्होंने कहा कि न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला.

शाह से मुलाकात पर ओपी राजभर का बयान आया

लखनऊ:

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में  सपा गठबंधन ने जीत के सपने सजो रखे थे. लेकिन उनके सारे सपने पलभर में धूमिल हो गए. इस बीच एसबीएसपी के प्रमुख ओपी राजभर के  अमित शाह से मिलने की खबरें काफी सुर्खियों में छाई. जिसके बाद खबरें और तेज हो गई कि राजभर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि इन खबरों पर ओपी राजभर खंड़न कर दिया है. 

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मुलाकात की खबर पर SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि, “ ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला. राजभर बोले कि हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बड़े-बड़े लोगों को हरानेवाले घमंड न करें', पंजाब के AAP विधायकों से बोले केजरीवाल, CM भगवंत मान की तारीफ

ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था. चुनाव में राजभर के दल ने 6 सीट जीती. हालांकि चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है. अमितशाह के मुलाकात की खबर सामने आने के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात को पूरी तरह नकार दिया.

VIDEO: मणिपुर CM को लेकर आज फैसला संभव, निर्मला सीतारमन और किरेन रिजिजू आज राज्‍य के दौरे पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com