विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

बैंक, ATM के बाहर लोगों की कतारें हुईं और लंबी, लोगों में अफरा-तफरी और गुस्से का माहौल

बैंक, ATM के बाहर लोगों की कतारें हुईं और लंबी, लोगों में अफरा-तफरी और गुस्से का माहौल
नई दिल्ली: नोट बदलने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े लोगों की कतार शनिवार को पहले से भी ज्यादा लंबी देखने को मिल रही है. बड़ी तादाद में लोगों के आने से ज्यादातर जगहों पर एटीएम से नकदी भी खत्म हो गई है और कई जगहों में लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.

गौरतलब है कि सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया है, ऐसे में लोग नोट बदलने और नकदी लेने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारों में दिखाई दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के चार दिन बाद खुले कई एटीएम में लोगों की भीड़ की वजह से नकदी खत्म हो गई है. बैंकों की शाखाओं के बाहर कतारों में महिलाओं और बुजुर्ग लोगों की भी काफी संख्या है, जो अपनी रोजमर्रा के खर्च के लिए मान्य मुद्रा लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं.

बैंकों के अनुसार इस स्थिति के सामान्य होने में अभी और समय लगेगा. इसमें आठ से दस दिन भी लग सकते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटीएम, नोटबंदी, बैंक में जमा धन, बैंकों में भीड़, एटीएम भीड़, ATM, ATM Crowd, ATM Chaos, ATM Crisis, Currency Ban, Black Money, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com