विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

चेन्नई आ रहे ओमान एयर के विमान को गोवा में आपात स्थिति में उतारा गया

चेन्नई आ रहे ओमान एयर के विमान को गोवा में आपात स्थिति में उतारा गया
प्रतीकात्मक चित्र
पणजी: एक महिला यात्री की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण मस्कट से चेन्नई आ रहे ओमान एयरवेज़ के विमान को आपात स्थिति में डबोलिम स्थित गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।

डबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया, "एक महिला को हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते विमान को सुबह सात बजे आपात स्थिति में हवाई अड्डे पर उतारा गया... ओमान एयरवेज़ का विमान मस्कट से चेन्नई आ रहा था..." महिला को उतारने के बाद विमान अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गया। उन्होंने बताया, "महिला यात्री को बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया..."

वहीं गोवा पुलिस ने इससे संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और कहा कि महिला यात्री को हवाई अड्डे के नजदीक स्थित एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। हालांकि यात्री के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरजेंसी लैंडिंग, एमरजेंसी लैंडिंग, ओमान एयरवेज, गोवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, डबोलिम एयरपोर्ट, Emergency Landing, Oman Airways, Goa International Airport, Dabolim Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com