
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इटली के नागरिक पाउलो बोसुस्को की रिहाई के एवज में ओडिशा सरकार ने आठ माओवादियों समेत 27 विचाराधीन कैदियों को रिहा करने के फैसला कर लिया है। बोसुस्को को 14 मार्च को माओवादियों ने अगवा कर लिया था।
इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साफ किया कि रिहाई के लिए रखी गई नक्सलियों की शर्तों पर विचार करने के लिए थोड़े और वक्त की जरूरत है। 24 मार्च को बीजद के अपहृत विधायक झीना हिक्का को भी माओवादियों ने अगवा कर लिया है।
नक्सलियों ने ओडिशा के कंधमाल जिले में इटली के दो पुरुष पर्यटकों को अगवा कर लिया था। इससे पहले अगवा एक इटली के नागरिक माओवादियों ने छोड़ दिया था। राज्य में नक्सलियों द्वारा विदेशी पर्यटकों के अपहरण की सम्भवत: यह पहली घटना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kidnap, MLA Kidnap, Italy Tourist Kidnap, Naxalists Talk Mediators, माओवादी, विधायक का अपहरण, इटली के नागरिक का भुगतान, नक्सलियों ने किया अपहरण