टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन ने देश के खेल जगत में खुशी का संचार किया है. खेल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम ओडिशा ने बड़ा कदम उठाया है. इस पहल का जोर खेल ढांचा तैयार करने पर है. भारतीय हॉकी टीम के प्रायोजक ओडिशा ने राज्या में 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियमों के निर्माण का फैसला किया है. एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई. ओडिशा स्पोर्ट्स (Odisha Sports) के इस ट्वीट में कहा गया है, 'राज्य के स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए CM नवीन पटनायक की अगुवाई वाली कैबिनेट ने 89 बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियमों को मंजूरी दी है.यह खेल के साथ ही जरूरत पड़ने पर आपदा स्थल और फील्ड हॉस्पिटल के लिहाज से भी उपयोगी होंगे. इन पर कुल 693.35 करोड़ रुपये की लागत आएगी.'
VIDEO: 'आप गेम हारे लेकिन दिल जीता', महिला हॉकी टीम को नवीन पटनायक ने किया फोन
गौरतलब है कि भारत की पुरुष और महिला हॉकी, दोनों का ही स्पांसर ओडिशा राज्य है. इस लिहाज देश में हॉकी को फिर ऊंचाई देने में ओडिशा (Odisha) और यहां के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता.
Giving a major boost to sports infrastructure in the state, the Cabinet headed by Hon'ble CM Sri @Naveen_Odisha has approved 89 Multi-Purpose Indoor Stadiums with utility for Sports, disaster shelters, and field hospitals at a total project cost of Rs 693.35 crores. pic.twitter.com/nKHzRCtJsg
— Odisha Sports (@sports_odisha) August 9, 2021
These multi-purpose stadiums will have facilities for Badminton, Table Tennis, Yoga, Gymnasium, etc. The indoor hall space can also be converted for playing various indoor sports as per local popularity.
— Odisha Sports (@sports_odisha) August 9, 2021
This will further help in strengthening Odisha's image as a sports hub.
In times of pandemics, the stadium can be converted into 50-bed (NAC Model) or 100-bed (Municipality model) field hospital. The Stadiums will be an asset to the community which can be utilized for training, meetings, examination centres, etc.
— Odisha Sports (@sports_odisha) August 9, 2021
टोक्यो ओलिंपिक में इस बात से डर रहे थे नीरज चोपड़ा, मीडिया के सामने खुद किया खुलासा
कैबिनेट की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार, 693.35 करोड़ रुपये वाले इन 89 इनडोर स्टेडियमों का कार्य 18 माह में पूरा होगा.एक अन्य ट्वीट में बताया गया है कि इन बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियमों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, योगा आदि की सुविधाएं होगी. इससे खेल हब के रूप में ओडिशा की छवि को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. ट्वीट के अनुसार, महामारी के समय में स्टेडियम को 50 बेड (NAC Model) या 100 बेड (Municipality model) वाले फील्ड हॉस्पिटल में तब्दील किया जा सकता है. यह स्टेडियम का उपयोग प्रशिक्षण, बैठकों और परीक्षा केंद्रों के रूप में भी किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं