Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में ब्रिटेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए इस मैच में मिली हार के साथ ही महिला हॉकी का कांस्य पदक रानी रामपाल की टीम के हाथ से छिटक गया और उसे चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. भारतीय महिला हॉकी टीम इस मैच में हारी जरूर लेकिन उसने अपने जुझारू खेल से देश के लाखों खेलप्रेमियों के दिल जीते. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस टीम की जमकर प्रशंसा की है. पीएम नरेंद्र मोदी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज भारतीय महिला टीम से बात की और उनके प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए हिम्मत नहीं हारने की सलाह दी. गौरतलब है कि ओडिशा, भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम का स्पांसर है. इस लिहाज देश में हॉकी को फिर ऊंचाई देने में ओडिशा (Odisha) और यहां के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता.
Spoke to the stars of Indian Women #Hockey Team and congratulated them for their exemplary performance in #Tokyo2020. They may have lost the match, but they have won over a billion hearts. May the team continue to inspire and set the path for a golden future. #Cheer4India pic.twitter.com/7GshNwZWNm
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 6, 2021
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी टीम से बात करते हुए कहा, 'नमस्कार... लड़कियों...आपने बहुत मेहनत की, बहुत अच्छा खेला था, आप गेम हार गए लेकिन दिल जीता. आप सबको को बधाई हो क्योंकि आपने बहुत मेहनत की है. आप यहां 17 तारीख को आ रहे हैं, फिर हम मिलेंगे. आपको मैं फिर आपको बधाई देता हूं क्योंकि आपने इतनी मेहनत की है. हम सब ओडिशा में आपको सपोर्ट करते रहेंगे.' सीएम ने प्लेयर्स से कहा-आप सब खुश रहिए. आपका बहुत समय आगे है मेहनत करते रहिए.हम सब ओडिशा में आपको सपोर्ट करते रहेंगे. सीएम पटनायक की ओर से इन शानदार और हौसला बढ़ाने वाले शब्दों को लेकर महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, 'सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद. ओडिशा सरकार में इस जर्नी में हमारी बहुत मदद की है.ओडिशा सरकार के इस सपोर्ट के लिए हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं.
इससे पहले, गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत पर भी पटनायक ने भी मनप्रीत सिंह ब्रिगेड को फोन किया था और जीत की शुभकामनाएं दी थी. देश का झंडा बुलंद करने के लिए उन्होंने टीम की सराहना की थी. नवीन पटनायक ने हॉकी टीम की सफलता पर ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा था,' ब्रिलियंट इन ब्लू..शानदार जीत और हमें 41 साल के बाद ओलिंपिक मेडल दिलाने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत खिलाडि़यों की पीढ़ी को प्रेरित करे. भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं