
ओडिशा सरकार अपना राज्य स्थापना दिवस दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 1 अप्रैल को मनाने जा रही है. ओडिशा के प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही ओडिशा सरकार की तरफ से आज चाणक्यपुरी के पीएसओआई क्लब में कर्टेन रेजर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
ओडिशा के प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर विशाल गगन ने बताया, "हम 1 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे इनडोर वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम, जेएलएन स्टेडियम, नई दिल्ली में ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्थापना दिवस समारोह “ओडिशा दिवस समारोह 2025” का आयोजन कर रहे हैं. इसमें राज्य के संस्थापक पिताओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसके साथ ही हम 29 मार्च को शाम 6 बजे पीएसओआई क्लब, कॉफी हाउस, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं."
कैसे बना था ओडिशा
आपको बता दें कि ओडिशा राज्य की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी. आजादी के पहले ओडिशा बंगाल प्रेसीडेंसी का एक हिस्सा था. पूर्ण राज्य बनने के लिए ओडिशा को लंबा संघर्ष करना पड़ा. अंत में साल 1936 में जाकर राज्य को यह सफलता हासिल हुई और यह बिहार और बंगाल से अलग हो नया स्टेट बना था. इसके बाद से ही इस दिन को राज्य के निवासी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं