बालेश्वर:
ओडिशा के चांदीपुर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के युद्ध सामग्री के गोदाम में सोमवार को आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने पांच घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पा लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
यह आग बालासोर जिले में स्थित प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंट इस्टेब्लिशमेंट (पीएक्सई) के गोदाम में तड़के चार बजे लगी।
डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने बताया, किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसकी नजदीकी इमारतों एवं अन्य चीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पीएक्सई, डीआरडीओ की प्रयोगशाला है जहां हथियारों एवं युद्ध सामग्री की जांच और परीक्षण की जाती है।
पीएक्सई के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मचारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग को फैलने से रोका। एक सुरक्षाकर्मी से अधिकारियों को आग लगने की जानकारी मिलते ही नजदीकी इलाके में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया।
इमारत में शॉर्ट सर्किट की घटना नहीं हुई थी। इस घटना के वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
15 साल पहले की एक घटना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि प्रभावित इलाके में हल्की तीव्रता वाले हथियार रखे हुए हैं, जिनके आग में नष्ट होने की आशंका थी।
यह आग बालासोर जिले में स्थित प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंट इस्टेब्लिशमेंट (पीएक्सई) के गोदाम में तड़के चार बजे लगी।
डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने बताया, किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसकी नजदीकी इमारतों एवं अन्य चीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पीएक्सई, डीआरडीओ की प्रयोगशाला है जहां हथियारों एवं युद्ध सामग्री की जांच और परीक्षण की जाती है।
पीएक्सई के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मचारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग को फैलने से रोका। एक सुरक्षाकर्मी से अधिकारियों को आग लगने की जानकारी मिलते ही नजदीकी इलाके में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया।
इमारत में शॉर्ट सर्किट की घटना नहीं हुई थी। इस घटना के वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
15 साल पहले की एक घटना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि प्रभावित इलाके में हल्की तीव्रता वाले हथियार रखे हुए हैं, जिनके आग में नष्ट होने की आशंका थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं