भुवनेश्वर:
ओड़िशा में भुवनेश्वर के समीप खुर्दा में ग्राहकों की भीड़ के बीच जाली नोट जमा करने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. ये सभी लोग पुराने बड़े नोटों का चलन बंद होने के बाद उन्हें बदलवाने पहुंचे थे.
यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर खुर्दा में केंद्रपाड़ा जिले का सुमित कुमार टुडू 2.5 लाख रुपये जमा कराने की कोशिश कर रहा था. खुर्दा एसबीआई के प्रभारी देब प्रसाद कन्हार ने कहा, ‘‘हमें बंडल में 47 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट मिले.’’ उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने बताया कि टुडू 1000-1000 रुपये के 42 नोट और 500-500 रुपये मूल्य के 10 नोट जमा करा रहा था. टुडु ने खुद को एक बैंक अधिकारी का बेटा बताया और कहा कि यह पैसा उसके पिता का है जिन्होंने उनके खाते में उसे जमा करने को कहा था. पुलिस ने भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर खुर्दा में केंद्रपाड़ा जिले का सुमित कुमार टुडू 2.5 लाख रुपये जमा कराने की कोशिश कर रहा था. खुर्दा एसबीआई के प्रभारी देब प्रसाद कन्हार ने कहा, ‘‘हमें बंडल में 47 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट मिले.’’ उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने बताया कि टुडू 1000-1000 रुपये के 42 नोट और 500-500 रुपये मूल्य के 10 नोट जमा करा रहा था. टुडु ने खुद को एक बैंक अधिकारी का बेटा बताया और कहा कि यह पैसा उसके पिता का है जिन्होंने उनके खाते में उसे जमा करने को कहा था. पुलिस ने भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं